अमृतसर में कांग्रेस ने फूंका जीएसटी का पुतला

By: Jul 2nd, 2018 12:02 am

अमृतसर— वस्तु व सेवा कर (जीएसटी) के एक साल पूरे होने कांग्रेस ने एक बार फिर से केंद्र सरकार पर निशाना साधा। पंजाब प्रदेश कांग्रेस पार्टी के प्रवक्ता एवं विधायक डाक्टर राजकुमार वेरका ने कहा कि जीएसटी का दूसरा नाम बर्बादी है। डाक्टर वेरका ने कहा कि जीएसटी लागू हुए रविवार को एक वर्ष पूरा हो गया। पिछले वर्ष पहली जुलाई, 2017 को इसे लागू किया गया था। वेरका ने कहा कि जीएसटी के लागू होने के एक साल बाद भी लाखों व्यापारियों, कारोबारियों और दुकानदारों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा रहा है। उन्होंने कहा कि अभी भी यह सिंपल टैक्स नहीं बन पाया है। जीएसटी के बहुत से नियम, रिटर्न और टैक्स स्लैब का सामना करने से व्यापारियों का जीवन मुश्किलों भरा और दुखमय हो गया है। व्यापारियों की मानें तो पहले टैक्स को कैलकुलेट करना आसान था। जीएसटी लागू होने पर कई महीने तो टैक्स का गणित समझने में लग गए। वहीं ई-वे बिल के झंझट ने और परेशानी पैदा कर दी।  उन्होंने कहा कि 2008 से 2010 के बीच कांग्रेस सरकार ने जो जीएसटी सोचा था वह वास्तविक जीएसटी होता। इस मौके पर सीनियर डिप्टी मेयर रमन कुमार बक्शी, डिप्टी मेयर यूनुस कुमार, पार्षद प्रमोद बबला, पार्षद सकतर सिंह बब्बू, पार्षद पुत्र विराट देवगन, पार्षद वनीत गुलाटी, पार्षद प्रदीप कुमार, पार्षद पति कंवलजीत सिंह गेंदी, पूर्व पार्षद लखनपाल, बलबीर सिंह बब्बी पहलवान,  अजय कुमार पप्पू,  उप्पल मजीठिया, पार्षद पति सतिंदर सिंह सत्त, छाबड़ा डेरी वाले, विजय मेहरा, विक्की खन्ना, संदीप कौशल, बॉबी चौहान, अमन शर्मा, गौरव शर्मा तथा मीडिया एडवाइजर विकास दत्त सहित कई कांग्रेस कार्यकर्त्ता मौजूद थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App