आईकार्ड बनाने को लगी लाइनें

By: Jul 7th, 2018 12:04 am

हमीरपुर कालेज में लगी कतारें, बिना आईकार्ड के नहीं बन रहे बस पास

 हमीरपुर — पोस्ट ग्रेजुएट कालेज हमीरपुर में छात्रों के आईकार्ड बनाए जा रहे हैं। छात्र लाइनों में खड़े होकर पहचान पत्र बनाने में लगे हुए हैं। आईकार्ड मिलने के उपरांत ही छात्र बस पास बना सकेंगे। इसके लिए छात्रों में होड़ लगी हुई है। क्योंकि उन्हें हररोज निगम की बसों में पूरा किराया देकर आना-जाना पड़ रहा है। हमीरपुर कालेज में आईकार्ड की चार हजार के करीब खेप पहुंच गई है। छात्र एडमिशन लेने के उपरांत अब आईकार्ड बनाने में लग गए हैं। लाइब्रेरी के बाहर लड़कों व लड़कियों की आईकार्ड बनाने के लिए लंबी-लंबी लाइनें लगी हुई हैं। छात्र भी पहचान पत्र लेने के लिए काफी उत्साहित नजर आए, क्योंकि छात्रों के बस पास बिना आईकार्ड के नहीं बनाए जा रहे हैं। इसके लिए छात्रों की भीड़ आईकार्ड बनाने में लगी हुई है, ताकि उसके बाद आईकार्ड बनाए जा सकें। लाइब्रेरी में सुबह दस से शाम चार बजे तक छात्रों के आईकार्ड बनाए जा रहे हैं। हालांकि जो छात्र आईकार्ड बनाने से वंचित रह गए हैं। उनके आईकार्ड अब नौ जुलाई को ही बन सकेंगे। कालेज में तीसरे व पांचवें सेमेस्टर की कक्षाएं रुटिन में लग रही हैं। छात्र भी कक्षाएं लगाने में लगे हुए हैं। हालांकि फर्स्ट सेमेस्टर के छात्रों का टाइम टेबल अभी तक जारी नहीं हो पाया है। सूत्रों की मानें तो कालेज में छात्रों को आईकार्ड पहनना आवश्यक है। पकड़े जाने पर उनके खिलाफ समय-समय पर कार्रवाई की जाती है। इसका एक कारण यह भी है कि कोई भी आउटसाइडर कालेज कैंपस में प्रवेश न कर सके, क्योंकि छात्रों की संख्या अधिक होने के चलते छात्रों की पहचान करना मुश्किल होता है। इसलिए कालेज गेट में जो भी छात्र बिना आईकार्ड के प्रवेश करता है, तो उसकी चैकिंग की जाती है। उसके बाद ही उसे कालेज में प्रवेश मिलता है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App