आईपीएच कार्यालय के सामने गंदगी

By: Jul 31st, 2018 12:05 am

कुल्लू —केंद्र सरकार के स्वच्छ भारत अभियान को लगभग पांच वर्ष पूरे होने वाले हैं, लेकिन इतने वर्षों में सफाई अभियान छेड़ने के बावजूद  अभियान की धरातल पर पोल खुलती नजर आ रही है। यहां आलीशान सरकारी कार्यालयों के आगे गंदगी के ढेर लग जाते हैं। कई दिनों तक गंदगी नहीं उठती है। हां बात हरी-भरी वादियों के बीच बसे मुख्यालय कुल्लू की हो रही है, जहां सिंचाई एवं जनस्वास्थ्य विभाग के आलीशान भवन के आगे वार्ड के घरों और सरकारी आवासों से निकलने वाले कूड़े-कचरे को डंप किया जा रहा है। हैरानी की बात यह है कि नगर परिषद के वार्ड  नंबर नौ स्थित आईपीएच कार्यालय के आगे गांधीनगर में सड़क पर फेंकी गई गंदगी को उठाने के लिए  न तो नगर परिषद रूटीन में उठा रही है और न ही आईपीएच महकमा कार्यालय के सामने फेंकी गंदगी को उठाने के लिए नगर परिषद कुल्लू को कह रहा है। यही नहीं, यहां से गुजरने वाली निकास नालियां भी कूड़े से डंप पड़ी हुई हैं। नगर परिषद के कई वार्डों में कई दिनों तक कूड़े के ढेर लगे रहते हैं। हालांकि नगर परिषद कुल्लू ने डोर-टू-डोर हर घर से कूड़ा उठाने की योजना भी चला रखी है, लेकिन जिस तरह से ये कूड़े के ढेर लग रहे हैं, इससे लग रहा है कि यह योजना हांफ गई है। उधर, नगर परिषद कुल्लू के उपाध्यक्ष गोपालकृष्ण महंत का कहना है कि नगर परिषद ने कूड़े को उठाने के लिए बाकायदा गाडि़यां लगाई हैं। यदि ऐसा है तो संबंधित ठेकेदार को अलर्ट रखने के निर्देश दिए जाएंगे।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App