आईबीटी पठानकोट में छात्रों के लिए नए बैच शुरू

By: Jul 8th, 2018 12:01 am

पठानकोट— ढांगू रोड पर विजया बैंक के ऊपर स्थित सरकारी नौकरियों कि ओर ले जाने वाली एक सफल एव विशाल संस्था आईबीटी के सेंटर मैनेजर चंदन शर्मा ने बताया कि हाल ही हिमाचल एसएसबी ने विभिन्न विभागों में एक हजार से भी ज्यादा नौकरियों की घोषणा की है। इसके लिए ऑनलाइन अप्लाई करने कि आखिरी तिथि आठ अगस्त घोषित कि गई है, जिसको देखते हुए आईबीटी पठानकोट  में नए बैच प्रारंभ किए जा रहे हैं। आईबीटी के सेंटर मैनेजर चंदन शर्मा ने बताया कि छात्र एसएसबी की वेबसाइट पर जाकर इस परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसी क्रम में चंदन शर्मा ने बताया कि हिमाचल पीडब्ल्यूडी में जूनियर इंजीनियर (सिविल इंजीनियरिंग) के 123 पदों के लिए भर्ती निकली है और आईबीटी पठानकोट ही एक ऐसा संस्थान है जो सिविल इंजीनीरिंग के छात्रों के लिए स्पेशल बैच शुरू करने जा रहा है। चंदन शर्मा ने बताया कि आईबीटी पठानकोट में कोचिंग के साथ-साथ छात्रों को ऑन लाइन मॉक टेस्ट पेपर, पढ़ने कि सभी किताबें व मासिक मैग्जीन उपलब्ध करवाई जाती हैं। उन्होंने बतया कि छात्रों का रुझान बढ़ाने के लिए प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता भी करवाई जाती है, जिसके कारण छात्र और भी मन लगाकर परीक्षा की तैयारी करते हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App