आईसीएआर का प्रवेश परीक्षा परिणाम लटका

By: Jul 7th, 2018 12:05 am

पालमपुर —भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद द्वारा जून माह में ली गई प्रवेश परीक्षा का परिणाम फिलवक्त लटक गया है। आईसीएआर ने देश के विभिन्न संस्थानों में 2018 के प्रवेश के लिए 22 व 23 जून को परीक्षा का आयोजन किया था। अखिल भारतीय स्तर की परीक्षा देश भर में स्थापित अनेक केंद्रों पर ली गई थी। 22 जून को स्नातकोत्तर व पीएचडी और 23 जून को स्नातक विशयों में प्रवेश के इच्छुक परीक्षार्थी बैठे थे। ऑनलाइन आयोजित की गई परीक्षा में प्रदेश के अधिकतर छात्रों ने जालंधर स्थित एक निजी शिक्षण संस्थान में परीक्षा दी थी। आईसीएआर द्वारा पहले प्रवेश परीक्षा का परिणाम जून के अंतिम माह में घोषित कर दिए जाने की बात कही गई थी। अब संस्थान द्वारा अपनी साइट पर जारी की गई ताजा सूचना में कहा गया है कि प्रवेश परीक्षा का परिणाम फिलवक्त के लिए रोक दिया गया है। संस्थान ने ऐसा प्रशासनिक कारणों से किए जाने की जानकारी देते हुए बताया है कि परिणाम की नई तिथि की घोषणा आने वाले दिनों में की जाएगी। गौर रहे कि एआईईईए की परीक्षा के माध्यम से कृषि व संबंधित शिक्षण संस्थानों में मैरिट के आधार पर छात्रों को प्रवेश दिया जाता है। जमा दो के बाद अन्य संस्थानों में प्रवेश  परीक्षा देने वाले छात्र आईसीएआर के परिणाम में देरी से कुछ असमंजस में पड़ गए हैं। आईसीएआर की साइट पर डाली गई सूचना में शैक्षणिक योग्यता अपडेट करने की तिथि नौ जून कर दी गई है। इससे अब परीक्षा का परिणाम नौ जून या उसके बाद ही आने की आशंका जताई जा रही है।  पालमपुर स्थित प्रदेश कृषि विवि में बीएससी आनर्स एग्रीकल्चर और बीवीएससी एंड एएच में प्रवेश के लिए काउंसिंलिंग शुक्रवार से शुरू हो गई। पहले दिन मैरिट के आधार पर जनरल व सैल्फ  फाइनासिंग श्रेणी के छात्रों को बुलाया गया था। शनिवार को बाकि श्रेणियों के छात्रों की काउंसिलिंग होगी। इसी माह छात्रों के पंजीकरण के बाद अगस्त माह में कक्षाएं शुरू कर दी जाएंगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App