इंग्लैंड ने तोड़ा स्वीडन का सपना

By: Jul 8th, 2018 12:08 am

फीफा वर्ल्ड कप क्वार्टर फाइनल में 2-0 से हराकर सेमीफाइनल में पहुंचा

समारा एरिना (रूस)— इंग्लैंड ने फीफा विश्व कप 2018 के तीसरे क्वार्टर फाइनल में स्वीडन को 2-0 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बना ली है। शनिवार को समारा में खेले गए मुकाबले में उसने हैरी मेग्वायर और डी अली के गोलों की मदद से जीत हासिल की। इस जीत के साथ इंग्लैंड ने 28 साल बाद वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में एंट्री की है। इससे पहले पिछली बार वह 1990 में आखिरी बार सेमीफाइनल में पहुंचा था। इंग्लैंड की ओर से मेग्वायर ने 30वें मिनट में और अली ने 58वें मिनट में गोल किया। दोनों गोल हेडर से हुए। मेग्वायर ने एश्ले यंग की किक पर गोलकीपर रॉबिन ऑल्सन को छकाते हुए गेंद को नेट में पहुंचा दिया। इंग्लैंड के लिए 10वें मैच में यह उनका पहला अंतरराष्ट्रीय गोल था। वहीं डेले अली ने भी हेडर से गोल किया। 22 वर्षीय इस युवा खिलाड़ी का यह तीसरा अंतरराष्ट्रीय गोल था। इंग्लैंड का सामना चौथे क्वार्टर फाइनल में रूस और क्रोएशिया मुकाबले की विजेता टीम से होगा। दोनों टीमों के बीच यह 25वां मुकाबला था। इंग्लैंड ने स्वीडन के खिलाफ नौंवी बार जीत हासिल की अब तक स्वीडन इंग्लैंड के खिलाफ सात बार ही जीता है, जबकि दोनों टीमों ने नौ बार ड्रा खेले हैं। स्वीडन के लिए यह 5वां मौका था, जब वह वर्ल्ड कप के क्वार्टर फाइनल में खेल रही थी। पिछले चार सेमीफाइनल में से तीन बार स्वीडन ने जीत (1938, 1958 और 1994 में) दर्ज कर वह सेमीफाइनल में पहुंची थी। इंग्लैंड से पहले उसे वर्ल्ड कप फाइनल (1934) में जर्मनी ने हराया था।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App