इलेक्ट्रिकल वर्कमैन की कमेटी ने की बैठक

By: Jul 28th, 2018 12:02 am

चंडीगढ़—इलेक्ट्रिकल वर्कमैन यूनियन की वर्किंग कमेटी की बैठक सेक्टर 25 में हुई, जिसकी अध्यक्षता वरिंद्र सिंह विष्ट ने की। इस बैठक में यूनियन की होने वाली कनवेंशन की तैयारियों को लेकर चर्चा की गई। बैठक में कहा गया कि यदि यूनियन की मांगों को नहीं माना गया तो यूनियन कनवेंशन में जोरदार तरीके से आंदोलन करने का फैसला कर सकती है और इसकी पूरी जिम्मेदारी चंडीगढ़ प्रशासन व इंजीयनिरिंग डिपार्टमेंट की होगी। इस बैठक को संबोधित करते हुए यूनियन के जनरल सेक्रेटरी राकेश कुमार ने कहा है कि कर्मचारी जिन मांगों को उठाने जा रहे हैं उनमें कर्मचारियों को नौकरियों को सुरक्षित रखने और श्रमिकों के कानूनों को लागू करने की मांग है। इसके अलावा  आउटसोर्स पर भर्ती किए कर्मचारियों  के वेतन में बढ़ोतरी करने की मांग को उठाया जा रहा है। राकेश कुमार ने कहा है कि जो कर्मचारी 2004 के बाद रेगुलर हुए हैं उनके लिए पुरानी पेंशन स्कीम को लागू करने की मांग को उठाया जा रहा है। इसके अलावा खाली पदों को भरने और  काम के हिसाब से कर्मचारियों की नियुक्तियों को करने की भी मांग को भी उठाया जा रहा है। यह जानकारी  इलैक्ट्रिकल वर्कमेन यूनियन के अध्यक्ष किशोरी लाल ने दी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App