ईएसआई अस्पताल में 10 रुपए में भरपेट खाना

By: Jul 3rd, 2018 12:10 am

परवाणू—सामाजिक सरोकार को बढ़ावा देते हुए इन्नरव्हील क्लब ने ईएसआई अस्पताल परवाणू में मरीजों व उनके तीमारदारों के लिए अन्नपूर्णा (इन्नरव्हील क्लब की रसोई) योजना शुरू की है। इस योजना के अंतर्गत अस्पताल में आने वाले मरीजों व उनके तमीरदारों को 10 रुपए में भरपेट भोजन उपलब्ध कराया जाएगा। इन्नरव्हील क्लब महीने के पहले व तीसरे सोमवार को यह सुविधा उपलब्ध करवाएगा । जब अस्पताल में आंखों के आपरेशन होते हैं ऐसे में दूरदराज के इलाकों से आने वाले लोग इस सुविधा का लाभ उठा सकेंगे, जिसके चलते उन्हें खाने-पीने के लिए भाग दौड़ नहीं करनी पड़ेगी। सोमवार को क्लब के सदस्यों ने इस योजना की शुरुआत कर दी है। सोमवार को क्लब की सदस्यों ने अपने हाथों से लोगों को भोजन परोसा। इस अवसर पर ईएसआई अस्पताल के चिकित्सा प्रभारी व नेत्र विशेषज्ञ डा. विनोद कपिल, इन्नरव्हील क्लब परवाणू की अध्यक्ष पूजा गोयल, सचिव संज्ञा जैन, कोषाध्यक्ष मोनिका अग्रवाल, आईएसओ पूनम भारद्वाज, पूर्व अध्यक्ष अंशु अग्रवाल, पिंकी गुप्ता, सदस्य पूर्णिमा दत्ता, राजकुमारी, माला अवस्थी समेत अन्य लोग उपस्थित थे। क्लब की अध्यक्ष पूजा गोयल ने बताया कि दूरदराज के क्षेत्रों से आने वाले मरीजों व उनके तीमारदारों को सस्ता व क्वालिटी भोजन उपलब्ध करवाने के लिए यह योजना शुरू की गई है। उन्होंने बताया कि योजना के अंदर लोगों को 10 रुपए में भरपेट भोजन की थाली उपलब्ध करवाई जाएगी, जिसमें रोटी, चावल, दाल, सब्जी व अचार परोसा जाएगा। उन्होंने कहा कि सोमवार को यह सुविधा सुबह 11:00 से दोपहर 2:00 बजे तक अस्पताल की कैंटीन में उपलब्ध रहेगी। उन्होंने कहा कि यह सुविधा क्लब की सदस्यों ने मिलजुल कर शुरू की है यदि इस योजना से अन्य संस्थाएं व लोग जुड़ें तो इसे नियमित तौर पर प्रत्येक दिन के लिए शुरू कर दिया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App