उद्योगपतियों को गालियां गलत

By: Jul 30th, 2018 12:07 am

मोदी बोले; देश निर्माण में उनकी भी भूमिका, साथ खड़े होने में गुरेज नहीं

लखनऊ — प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को कहा कि हिंदोस्तान को बनाने में उद्योगपतियों की भी भूमिका होती है और उन्हें चोर-लुटेरा कहना या अपमानित करना पूर्णतया गलत है। विपक्षी दलों द्वारा अकसर देश के बड़े उद्योगपतियों को फायदा पहुंचाने के आरोपों का सामना करने वाले मोदी ने कहा कि अगर हिंदोस्तान को बनाने में एक किसान, एक कारीगर, एक बैंकर फाइनांसर, सरकारी मुलाजिम, मजदूर की मेहनत काम करती है तो इसमे देश के उद्योगपतियों की भी भूमिका होती है। हम उनको अपमानित करेंगे, चोर-लुटेरा कहेंगे…यह कौन-सा तरीका है। उन्होंने यहां 60 हजार करोड़ की विभिन्न परियोजनाओं के शिलान्यास के मौके पर कहा कि पहले पर्दे के पीछे बहुत कुछ होता था। देश में कोई भी ऐसा उद्योगपति नहीं होगा, जो सरकार के सामने जाकर दंडवत न होता हो। साथ ही हल्के-फुल्के अंदाज में उन्होंने कहा कि अमर सिंह यहां बैठे हुए हैं, सारी हिस्ट्री निकाल देंगे। कार्यक्रम में पूर्व सपा नेता अमर सिंह भी मौजूद थे। प्रधानमंत्री ने कहा कि जब नीयत साफ हो, इरादे नेक हों तो किसी के साथ खड़े होने से दाग नहीं लगते। महात्मा गांधी का जीवन जितना पवित्र था, उनको बिड़ला के परिवार में जाकर रहने में कभी संकोच नहीं हुआ, क्योंकि उनकी नीयत साफ थी। पहले यह नहीं होता था, क्योंकि परदे के पीछे बहुत कुछ होता था। मोदी ने साथ ही चेताया कि जो गलत करेगा, उसे जेल में जिंदगी बितानी होगी। देश को आगे बढ़ने के लिए हर किसी के साथ सहयोग की आवश्यकता है। प्रधानमंत्री ने इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में 60 हजार करोड़ रुपए की 81 परियोजनाओं का शिलान्यास किया। उन्होंने इतने बड़े निवेश की परियोजनाओं को धरातल पर उतारने के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उनकी टीम के साथ-साथ अधिकारियों को बधाई दी। कार्यक्रम को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह तथा गौतम अडानी, कुमार मंगलम बिड़ला, सुभाष चंद्रा, संजय पुरी, यूसुफ अली, बीआर शेट्टी जैसे देश के बड़े उद्योगपतियों ने भी संबोधित किया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App