एनसीसी में राजगढ़ को ओवरआल बेस्ट स्कूल का खिताब

By: Jul 13th, 2018 12:10 am

राजगढ़ —एनसीसी के संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर में राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय राजगढ़ को ओवरआल बेस्ट स्कूल चुना गया। एनसीसी इंचार्ज एएनओ सुशील राणा ने बताया कि संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर 229 जवाहर नवोदय विद्यालय कुनिहार में एक से 10 जुलाई तक आयोजित किया गया और इसमें 15 स्कूल तथा पांच कालेज के 640 कैडेट्स ने भाग लिया। दस दिवसीय शिविर के दौरान विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया, जिसमें वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय राजगढ़ के कैडेट्स द्वारा ड्रिल जूनियर डिवीजन लड़कों व ड्रिल जूनियर विंग गर्ल्स में पहला स्थान स्थान प्राप्त किया। इसके साथ ही राजगढ़ स्कूल के एनसीसी कैडेट्स ने लोक गीत, लोक नृत्य व लाइन एंड लेआउट प्रतियोगिता में भी पहला स्थान हासिल किया। ऑल राउंड प्रदर्शन के आधार पर स्कूल को ओवर ऑल बेस्ट स्कूल संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर-229 चुना गया। दस दिवसीय शिविर से लौटे कैडेट्स के साथ जीत की खुशी को राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय राजगढ़ में सभी अध्यापकों तथा विद्यार्थियों के साथ मनाया गया। प्रधानाचार्य राजेंद्र चौहान ने इस अवसर पर कहा कि   इतने सारे स्कूल व कालेज होने के बावजूद भी हमारे विद्यालय के कैडेट्स द्वारा सभी गतिविधियों में जो प्रदर्शन किया गया वह बहुत ही सराहनीय और काबिलेतारीफ है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App