एसएमसी भर्तियों का विरोध

By: Jul 1st, 2018 12:05 am

सरकाघाट —उपमंडल सरकाघाट व धर्मपुर क्षेत्र और साथ लगते हमीरपुर क्षेत्र के सभी प्रशिक्षित बेरोजगार अध्यापकों की संयुक्त बैठक सरकाघाट में संपन्न हुई, जिसकी अध्यक्षता विवेकानंद ट्रस्ट के अध्यक्ष  प्रवीण कुमार ठाकुर ने की। बैठक में प्रदेश सरकार के उस फैसले का कड़ा विरोध किया गया, जिसमें सरकारी स्कूलों में खाली पदों पर प्रत्येक केटागरी के अध्यापक एसएमसी द्वारा भरे जाने का निर्णय लिया गया है। बैठक में प्रशिक्षित बेरोजगार अध्यापकों ने बताया कि उन्हें 20-22 साल ट्रेनिंग किए हुए हो चुके हैं लेकिन सरकार चाहे कांग्रेस की रही हो या वर्तमान में भाजपा की हो, सभी सरकारों ने बेरोजगारों को ठगने का ही काम किया है। प्रशिक्षित बेरोजगार अध्यापकों ने सरकार और शिक्षा मंत्री के इस निर्णय का कड़ा विरोध जताया है। उन्होंने मुख्यमंत्री मंत्री जयराम ठाकुर से एसएमसी भर्ती के फैसले को तुरंत वापस लेने का आग्रह किया है। इस मौके पर सरोज कुमारी, किरण शर्मा, सुनीता देवी, विनय कुमार, वीरेंद्र कुमार, रविंद्र कुमार, बंदना, बिमला कुमारी, अंजू कुमारी, सपना, अनिल कुमार, रजनी देवी, अमन कुमार व कंचना कुमारी के अलावा कई प्रशिक्षित बेरोजगार अध्यापकों ने बैठक में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App