ओवर स्टाक… रात को ठेके पर छापा 

By: Jul 11th, 2018 12:05 am

 ऊना —ऊना मुख्यालय पर बस अड्डा के समीप शराब के ठेका में ओवर स्टाक होने की शिकायत ने आबकारी एवं कराधान विभाग के साथ ही पुलिस प्रशासन की खूब कसरत करवाई। आबकारी एवं कराधान विभाग की ओर से जब स्टाक की काउंटिंग करवाई गई तो ठेका में शराब का पूरा स्टाक मिला, लेकिन शराब ठेका के मालिक द्वारा पुलिस पर बेवजह परेशान करने के साथ ही कथित तौर पर रिश्वत मांगने का भी आरोप लगाया है। इसके चलते पुलिस भी इस मसले की गहन छानबीन में जुट गई है। आबकारी एवं कराधान विभाग के पास किसी अज्ञात व्यक्ति ने अपनी शिकायत दी थी कि बस अड्डा के समीप ठेका में ओवरस्टाक है। शिकायत मिलने पर रात के समय विभागीय टीम एक्साइज इंस्पेक्टर रणवीर राणा की अगुवाई में जब काउंटिंग के लिए पहुंची तो ठेका पर तैनात सेल्समैन ने अकेले होने की बात कही। साथ ही सुबह के समय काउंटिंग करने को कहा। इसके चलते विभागीय टीम ने रात को ही शराब का ठेका बंद करवा दिया। जब सुबह के समय विभागीय टीम आई तो उस समय भी ठेका पर तैनात सेल्समैन आनाकानी करने लगा, लेकिन विभागीय टीम ने सेल्समैन की एक नहीं सुनी। हालांकि बाद में ठेका सेल्समैन के अन्य सहयोगी भी मौके पर पहुंच गए। बाकायदा शराब के स्टाक की काउंटिंग करवाई गई, लेकिन यहां पर शराब का स्टाक पूरा मिला। हालांकि इस दौरान सेल्समैन की ओर से शिकायतकर्ता पर ठेका से बीयर सस्ती होने के भी आरोप लगाए, लेकिन शिकायतकर्ता ने उसका मेडिकल करवाने का हवाला देकर जबाव दिया कि इन सब चीजों का सेवन ही नहीं करता है। उधर, इस दौरान शराब ठेका मालिक गौरव खन्ना ने आरोप लगाया कि उन्हें बेवजह परेशान किया जा रहा है। उन्होंने आरोप लगाया है कि पुलिस कर्मियों द्वारा उनसे कथित तौर पर रिश्वत मांगी जाती है। उन्होंने कहा कि इसकी शिकायत पुलिस अधीक्षक से की जाएगी। वहीं, साथ ही कोर्ट का भी दरवाजा खटखटाएंगे। उधर, इस बारे में एक्साइज इंस्पेक्टर रणवीर राणा ने कहा कि ठेका में ओवर स्टाक होने की शिकायत मिली थी। इसके चलते यह कार्रवाई की गई है। पुलिस अधीक्षक ऊना दिवाकर शर्मा ने कहा कि शिकायत आई है। इस बारे में छानबीन की जा रही है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App