कर्मचारी चयन आयोग की साइट हांफी

By: Jul 8th, 2018 12:03 am

1120 पदों की भर्ती को पांच जुलाई से शुरू हुई प्रक्रिया, अब तक नहीं हुए आवेदन

हमीरपुर— हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग की वेबसाइट हांफ गई है। आयोग द्वारा की जा रही 1120 विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन नहीं हो रहे हैं। आवेदन प्रक्रिया पांच जुलाई, 2018 से शुरू हो गई है, लेकिन अब तक आवेदन करना संभव नहीं हो पा रहा है। तीन दिन बाद भी आयोग की वेबसाइट में एरर आ रहा है, जिसके चलते ऑनलाइन लाइन आवेदन में आ रही दिक्कत की शिकायतें आयोग के पास पहुंच रही हैं। यह दिक्कत शिमला से संचालित आईटी सैल से ही पेश आई है। बताया जा रहा है कि आगामी सप्ताह तक आठ परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी। इसके लिए ऑनलाइड एडमिट कार्ड डाउनलोड किए जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि 15 जुलाई, 2018 के बाद ऑनलाइन आवेदन हो पाएंगे, तब तक वेबसाइट पर पड़ा बोझ हट जाएगा। इसके बाद आवेदन करने में आसानी होगी। फिलहाल अब नए पदों को आवेदन करने के लिए एक सप्ताह का इंतजार करना होगा। हाल ही में कर्मचारी चयन आयोग ने विभिन्न पोस्ट कोड के तहत 1120 पद भरने की अधिसूचना जारी की है। इसके लिए आवेदन करने की तिथि पांच जुलाई से चार अगस्त तय की गई है। इस अवधि के बीच इच्छुक अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। बताते चलें कि कर्मचारी चयन आयोग ने शिक्षा, स्वास्थ्य, सूचना एवं जनसंपर्क, कृषि विभाग, बिजली बोर्ड, क्लर्क सहित कई अन्य पद भरने की अधिसूचना जारी की है। ऑनलाइन आवेदन की तिथि पांच जुलाई तय होने के बाद युवाओं की साइवर कैफे में भीड़ उमड़ रही है। वेबसाइट में आई दिक्कत के कारण इन युवाओं को मायूस लौटना पड़ रहा है। तीन दिन बाद भी आयोग की वेबसाइट में आया फॉल्ट दूर नहीं हो पाया। वहीं आयोग ने जब आईसी सैल में बात की, तब पता चला कि वेबसाइट पर सही तरीके से आवेदन कर पाना 15 जुलाई के बाद ही संभव होगा। इन दिनों आठ परीक्षाओं के लिए एडमिट कार्ड डाउनलोड किए जा रहे हैं।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App