कांगड़ा के पुरिंद्र राणा को शिक्षकश्री सम्मान

By: Jul 20th, 2018 12:01 am

मंडी— शिक्षा के क्षेत्र में पिछले कई वर्षों से कार्यरत कांगड़ा जिला के डोल पंचायत के निवासी पुरिंद्र राणा को पांच सितंबर, 2018 को शिक्षक दिवस पर दिल्ली में आयोजित सम्मेलन शिक्षकश्री सम्मान द्वारा सम्मानित किया जाएगा। यह सम्मान अंतरराष्ट्रीय समरसता मंच द्वारा आयोजित द्वारा समारोह में दिया जाएगा। अंतरराष्ट्रीय समरसता मंच जयपुर के सचिव मनीष शर्मा ने बताया कि सम्मान समारोह में नेपाल सरकार के प्रथम उपराष्ट्रपति न्यायमूर्ति परमानंद झा, सांस्कृतिक मंत्रालय नेपाल के डा. प्रदीप डकाल, नेपाली दूतावास कतर के पूर्व राजदूत श्यामानंद सुमन एवं नेपाली दूतावास जापान के पूर्व राजदूत डा. विष्णुहरि भी उपस्थित रहेंगे। उन्होंने बताया कि अंतरराष्ट्रीय समरसता मंच एवं इंडो-नेपाल समरसता आर्गेनाइजेशन के संयुक्त तत्त्वावधान में नई दिल्ली में पांच सितंबर को शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में शिक्षक सम्मेलन एवं विचार प्रेजेंटेशन का भव्य कार्यक्रम रखा गया है, जिसका मुख्य उद्देश्य भारत-नेपाल की वैदिककालीन संस्कृति का पुनरउत्थान हो।  सम्मेलन में शिक्षकश्री अवार्ड नेपाल के प्रथम उपराष्ट्रपति के कर कमलों द्वारा दिया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App