कांगड़ा बैंक में न चेयरमैन, न एमडी

By: Jul 26th, 2018 12:20 am

कोर्ट से स्टे के बाद फिर लटका बीओडी सदस्यों का चुनाव   

धर्मशाला— ंकांगड़ा केंद्रीय सहकारी बैंक सीमित के बीओडी सदस्यों के चुनाव पर कोर्ट ने फिर से स्टे लगा दी है। नोटिस के बाद जगदीश सिपहिया बुधवार को फिर से कोर्ट पहुंच गए। इससे बैंक प्रबंधन द्वारा शुरू की गई चुनावी प्रक्रिया एक बार फिर से रुक गई है। उधर, बैंक के हालात देखें तो बैंक को नियमित एमडी भी नहीं मिल पा रहा है। हालात यह हैं कि थोड़े समय में सरकार ने चौथे अधिकारी को एमडी का जिम्मा सौंप दिया है। इसके चलते वित्तीय संस्थान का काम बुरी तरह से प्रभावित हो रहा है। बैंक रूटीन कार्यों से आगे नहीं सरक पा रहा है। केसीसी बैंक के निदेशक मंडल के चुनाव होने में अब और अधिक समय लग सकता है। बता दें कि प्रदेश सरकार द्वारा निर्धारित समय के भीतर चुनाव करवाने के लिए प्रक्रिया शुरू की गई थी, जिसके लिए पूरा शेड्यूल जारी कर दिया गया था, लेकिन जगदीश सिपहिया की अध्यक्षता में काम कर रही बीओडी ने उनका निर्धारित समय खराब करने की बात कर अपना पक्ष न्यायालय में रखने के लिए चुनाव प्रक्रिया पर हाई कोर्ट से स्टे ले लिया है। ऐसे में सितंबर में होने वाले बोर्ड ऑफ डायरेक्टर के चुनाव अब आगे खिसक सकते हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App