कार्ड बदलकर पांच लाख ठगे

By: Jul 23rd, 2018 12:01 am

बडूही — अंब थाना क्षेत्र के तहत दियाड़ा निवासी एक व्यक्ति का एटीएम कार्ड बदलकर शातिरों ने पांच लाख रुपए की ठगी की है। पीडि़त व्यक्ति मलूक चंद ने अंब थाना में शिकायत दर्ज करवा दी है। शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई आरंभ कर दी है। जानकारी के अनुसार मलूक चद जम्मू में रेलवे में नौकरी करता है। 29 जून को वह भैरा स्थित एक एटीएम में पैसे निकालने गया था। जहां कुछ युवकों ने धोखे से इसका एटीएम कार्ड बदल लिया था, जिसका मलूक चंद को पता नहीं चल पाया। मलूक चंद 29 जून को ही जम्मू के लिए रवाना हो गया था और बैंक खाते से जोड़ा गया हिमाचल का नंबर वहां बंद हो गया, जिसके चलते पीडि़त पैसे निकलने के मैसेज नहीं देख पाया। शातिरों ने अंब और लुधियाना से एटीएम से पैसे निकाले हैं। 16 जुलाई को जब मलूक चंद घर आया और बैंक में एंट्री करवाने गया, तो वहां उसे अपने साथ हुई धोखाधड़ी का पता चला। तब तक उसके खाते से पांच लाख रुपए निकाले जा चुके थे। इसके बाद पीडि़त मलूक चंद ने अंब थाना में शिकायत दर्ज करवाई है। डीएसपी अंब मनोज जम्वाल ने बताया कि पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है। कार्रवाई जारी है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App