कालका-शिमला नेशनल हाई-वे दो घंटे जाम

By: Jul 3rd, 2018 12:09 am

सोलन —बरसात के शुरू होते ही कालका-शिमला नेशनल हाई-वे पांच पर चक्की मोड़ के समीप पहाड़ी से मलबा व पत्थर गिर जाने से नेशनल हाई-वे पर करीब दो घंटे तक वाहनों के पहिए थमे रहे। इस दौरान गनीमत यह रही कि कोई भी वाहन इसकी चपेट में नहीं आया। सोमवार को लगभग एक बजे लगी मूसलाधार बारिश के कारण अचानक पहाड़ी से मलबा व पत्थर नेशनल हाई-वे पर गिरना शुरू हो गया। इस कारण नेशनल हाई-वे पर दोनों ओर वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लग गईं। हालांकि कंपनी की मशीनों द्वारा तुरंत नेशनल हाई-वे से मलबा व पत्थर हटाने में जुट गई थी। गौर हो कि कालका-शिमला नेशनल हाई-वे पांच को परवाणू से सोलन (चंबाघाट) तक सड़क को फोरलेन में बदलने को लेकर ऊंची-ऊंची पहाडि़यों पर कटिंग का कार्य तेजी से चल हुआ है। इस कारण बारिश के होते ही पहाडि़यां खिसकना शुरू हो जाती है और पहाडि़यों से पत्थर आदि सड़क पर आने लगते हैं।  इस कारण लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। वहीं सोमवार को दिन में हुई बारिश के कारण चक्की मोड़ के समीप लोगों को पहाड़ से मलबा आ जाने के कारण करीब दो घंटे तक परेशानी झेलनी पड़ी। हालांकि परवाणू-सोलन (चंबाघाट) फोरलेन निर्माण कर रही कंपनी के द्वारा नेशनल हाई-वे जगह-जगह मशीनों को तैनात किया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App