कालेजों को 1.5 अंक पर भी ग्रांट

By: Jul 19th, 2018 12:02 am

रूसा के तहत नैक से प्राप्त अंकों में मिली छूट

शिमला  —  राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा अभियान के तहत नैक से 1.5 अंक प्राप्त करने वाले प्रदेश के कालेजों को भी अब ग्रांट प्राप्त हो सकेगी। केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय की ओर से प्रदेश के कालेजों को नैक से प्राप्त अंकों में छूट देने का फैसला लेकर बड़ी राहत प्रदान की गई है। मंत्रालय की ओर से यह छूट मिलने के बाद अब अन्य जो कालेज रूसा ग्रांट से वंचित रह रहे थे, उन्हें भी अब विकास कार्यों के लिए ग्रांट मिल सकेगी। रूसा के तहत केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने ग्रांट प्राप्त करने के लिए नैक से मान्यता आवश्यक कर दी है। इसके लिए केवल उन्हीं कालेजों को ग्रांट के लिए पात्र माना जा रहा था, जिन्हें पास नैक से 2.25 अंक प्राप्त हुए हैं। इस नियम पर प्रदेश के मात्र कुछ एक कालेज ही खरे उतर पा रहे थे, जिसकी वजह से अधिकतर कालेजों को ग्रांट नहीं मिल पा रही थी। अब एमएचआरडी की तरफ से प्राप्त अंकों में विशेष छूट का प्रावधान हिमालयन स्टेट सहित नॉर्थ ईस्ट स्टेट के कालेजों के लिए किया गया है। इस छूट के तहत जिन कालेजों को नैक से मान्यता प्राप्त है और 1.5 अंक प्राप्त हुए हैं, उन्हें भी रूसा के तहत ग्रांट प्रदान की जाएगी। रूसा के पहले चरण में एमएचआरडी की ओर से न तो नैक से ग्रेडिंग की प्रक्रिया ग्रांट पाने के लिए अनिवार्य की गई थी और न ही 2.25 अंक प्राप्त करने की। पहले चरण में प्रदेश के 46 कालेजों को रूसा के तहत दो-दो करोड़ रुपए की ग्रांट प्रदान की गई थी। रूसा के दूसरे चरण के शुरू होने पर एमएचआरडी की ओर से ग्रांट प्राप्त करने के लिए कालेजों को नैक से मान्यता प्रदान करने के साथ ही 2.25 अंक की शर्त भी लागू कर दी। इस शर्त के लागू होने के बाद प्रदेश सहित नार्थ ईस्ट स्टेट में भी हिली स्टेट होने के नाते यहां की भौगोलिक परिस्थितियों को देखते हुए प्राप्त अंकों में छूट देने की अपील की गई थी। इस अपील को मानते हुए मंत्रालय की ओर से अंकों में छूट देकर बड़ी राहत प्रदान की गई है।

18 कालेजों को मिलेगी मदद

एमएचआरडी की तरफ से नैक के प्राप्त अंकों में 2.25 से 1.5 किए जाने के बाद प्रदेश के 18 और कालेज रूसा ग्रांट के लिए पात्र हो गए हैं। अभी तक प्रदेश के 60 कालेजों को रूसा के तहत ग्रांट मिल रही है, जिसमें 14 नए कालेजों को रूसा के दूसरे चरण में 2.2 करोड़ की ग्रांट देनी मंजूर की गई है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App