कालेजों में आज से लगेंगी क्लासेज

By: Jul 2nd, 2018 12:05 am

हमीरपुर—पोस्ट ग्रेजुएट कालेज हमीरपुर में 1164 छात्रों ने दाखिला ले लिया है। कालेज में एडमिशन का दौर थम चुका है। तीसरे व पांचवें सेमेस्टर की कक्षाएं सोमवार से रूटीन में लगाई जाएंगी। छात्र कालेज में समय पर पहुंचना सुनिश्चित करें। जिला भर के कालेजों में एडमिशन प्रक्रिया पर विराम लग गया है। सोमवार से तीसरे व पांचवें सेमेस्टर की कक्षाएं शुरू की जाएंगी। छात्रों का अस्थायी टाइम टेबल जारी कर दिया है, ताकि छात्रों की पढ़ाई बाधित न हो सके। गौर रहे कि तीसरे व पांचवें सेमेस्टर की पढ़ाई रूसा सिस्टम के हिसाब से ही करवाई जाएगी। यही नहीं जो छात्र किसी कारणवश एडमिशन से वंचित रह गए हैं, उन्हें दूसरे संस्थानों में ही प्रवेश लेना होगा। क्योंकि एडमिशन प्रक्रिया बंद हो गई है। हमीरपुर कालेज में आर्ट्स संकाय में अधिकतर सीटें खाली रह गई हैं। कालेज में छात्रों की संख्या कम होने का सिलसिला जारी है। हालांकि साइंस व कॉमर्स संकाय में भी इस बार छात्रों की संख्या में गिरावट पाई गई है। छात्रों के अभिभावक भी अपने लाड़लों को कालेज की बजाय टेक्नीकल संस्थानों में प्रवेश को लेकर खासी रुचि दिखा रहे हैं। यही नहीं, बारहवीं की बोर्ड परीक्षा का खराब परिणाम भी छात्रों की संख्या कम होने का एक कारण बताया जा रहा है। कालेज प्रशासन को हर वर्ष सीटें भरना मुश्किल हो रहा है।

इन विषयों में इतने छात्रों ने ली एडमिशन

केमिस्ट्री 126, फिजिक्स, 135, कॉमर्स, 140, मैथेमेटिक्स 119, जियोलॉजी 107, बॉटनी 104, कम्प्यूटर साइंस 65, पॉलिटिकल साइंस 69,  हिंदी 47, इंग्लिश 51, हिस्ट्री 58, जियोग्राफी 23, इकॉनोमिक्स    22, सोशोलॉजी 27, पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन 10, जर्नलिज्म 10, फिजिकल एजुकेशन 35, म्यूजिक 13 व संस्कृत में तीन छात्रों ने एडिमिशन ली है।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App