किसी को न बताएं अपना सीक्रेट कोड

By: Jul 25th, 2018 12:05 am

दौलतपुर चौक -डीडीएम कालेज ऑफ फार्मेसी गोंदपुर बनेहड़ा अपर में ‘साइबर क्राइम समाज के लिए एक बड़ा खतरा’ विषय पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें मुख्यातिथि एवं मुख्य वक्ता थाना प्रभारी अंब दर्शन सिंह रहे। जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता कालेज के संस्थापक नरेंद्र शर्मा ने की। इस अवसर पर कालेज प्राचार्य डा. रूपेश सोनी, प्रोफेसर मोहित शर्मा के अतिरिक्त अन्य प्राध्यापकों एवम विद्यार्थिओं ने हिस्सा लिया। कार्यशाला को संबोधित करते हुए थाना प्रभारी दर्शन सिंह ने कहा कि बढ़ता साइबर क्राइम समाज में अशांति फैला रहा है और शिक्षित होते हुए भी हम बढ़ते साइबर क्राइम के आगे हम बौने है। अपने एंड्रॉयड फोन में कुछ ऐप्स को हम बिना कुछ वेरिफाई किए हुए हर टर्म एवं कंडीशन को मान लेते हं और बाद में इसी लापरवाही के शिकार हम बनते है जब हमारी निजी जानकारी अपराधी तत्त्वों के पास पहुंच जाती है। उन्होंने कहा कि ऐसा ही हाल ट्रू कॉलर एप्लीकेशन का है जो आपके मोबाइल के अंदर के सभी कांटैक्ट की जानकारी दूसरे लोगो तक पहुंच देता है। उन्होंने कहा कि अपना एटीएम कार्ड का पिन कॉड, आधार नंबर एवं अकाउंट की डिटेल किसी के साथ शेयर न करें और एटीएम पिन कोड हर पंद्रह बीस दिन के वाद अपने बैंक के एटीएम में जाकर खुद चेंज करते रहें, ताकि कोई आपके एटीएम कार्ड का कोई मिसयूज न कर सके। साथ ही बैंक के नाम पर आने वाली किसी भी कॉल पर उन्हें अपने एटीएम अथवा बैंक अकाउंट की जानकारी न दें, क्योंकि बैंक कभी भी ऐसी काल नही करता। उन्होंने विद्यार्थियो से आग्रह किया कि +92,+90,+344 इत्यादि से आने वाली किसी भी कॉल को फोन पर रिसीव न करें। इसके अतिरिक्त सिम लेने के लिए दी जाने वाली आइडेंटिटी पर भी लिख कर दे कि उक्त आइडेंटिटी किस सिम नंबर के लिए दी है। उन्होंने विद्यार्थियों से आह्वान किया कि मात्र भरोसेमंद वेबसाइट से ही ऑनलाइन शॉपिंग करें। अगर कोई फेसबुक पर आपकी फेक आईडी बनाता है तो रिपोर्ट व स्पैम करके तुरंत शिकायत करें, फेक आईडी बंद हो जाएगी। उन्होंने कहा कि इनसान व्यक्तिगत जिंदगी में झगड़ालू और सोशल मीडिया लाइफ में दयालु बन रहा है जो कि रिश्तों को तोड़ रहा है। इस मौके पर उन्होंने अपने भाषण में व्यंग्य शैली का प्रयोग कर विद्यार्थियो को खूब हंसाया, साथ ही विद्यार्थियो से देश सेवा के लिए समय निकालने का आह्वान किया।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App