कुनिहार में नाली में फंसा ट्रक

By: Jul 25th, 2018 12:10 am

कुनिहार-सोमवार को हुई मूसलाधार बारिश में पुराने बस स्टैंड कुनिहार में लोक निर्माण विभाग की वर्षा शालिका के पास खोदी गई नाली में सामान से भरा ट्रक फंस गया। विदित रहे कि पिछले कई महीनों से हाटकोट पंचायत के लिए सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग द्वारा ठेकेदार के माध्यम से नई पाइप लाइन बिछाई जा रही है। धीमी गति से कार्य करवा रहे ठेकेदार की वजह से कुनिहार बाजार में कारोबार कर रहे कारोबारियों में भी काफी रोष व्याप्त है। आईपीएच कुनिहार के जेई विवेक चंदेल से जब इस बारे बात की गई तो उन्होंने बताया कि पाइप लाइन के कार्य के चलते यह खुदाई करवाई जा रही है। ठेकेदार द्वारा कार्य में कोताही बरती गई है। ठेकेदार को फंसे हुए ट्रक को निकलवा कर इस नाली को पत्थर व गटके के साथ भरवाने के लिए कह दिया है, ताकि फिर से इस तरह की कोई घटना न हो।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App