कोहली एंड कंपनी सीरीज सील करने को तैयार

By: Jul 6th, 2018 12:07 am

कार्डिफ— भारतीय क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड दौरे की धमाकेदार विजयी शुरुआत की है और विराट कोहली की अगवाई में वह शुक्रवार को दूसरे ट्वेंटी-20 में जीत के साथ सीरीज पर कब्जा करने उतरेगी। भारत ने मैनचेस्टर में खेले गए पहले मैच में 10 गेंदे शेष रहते आठ विकेट से जीत दर्ज की थी और वह अब दूसरे मैच को जीतकर तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अपराजेय बढ़त कायम करने उतरेगा। जबरदस्त लय में चल रही इंग्लैंड की टीम को पटरी से उतारते हुए भारतीय टीम ने पहले मैच में हरफनमौला खेल दिखाया था। विराट कोहली की अगवाई वाली टीम इंडिया के लिए व्यस्त दौरे इंग्लैंड दौरे के लिए इसे अच्छी शुरुआत माना जा रहा है, जिससे उसका हौसला काफी बढ़ा है। भारत के लिए ट्वेंटी-20 के बाद तीन मैचों की वनडे सीरीज और फिर सितंबर मध्य तक चलने वाली पांच मैचों की टेस्ट सीरीज से पूर्व इंग्लिश परिस्थितियों और खासकर यहां की पिचों के अनुकूल खुद को अभ्यस्त करना ज्यादा अहम है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App