खड़ामुख-होली रोड पर जरा संभल कर

By: Jul 7th, 2018 12:04 am

भरमौर— उपमंडल की खड़ामुख  होली मुख्य सड़क पर सफरसुरक्षित नहीं है। कच्चे डंगों के सहारे टिकी इस सड़क के कई हिस्से बेहद खतरनाक हो चुके है। वहीं, सड़क के ज्यूरा वाले हिस्से में खस्ताहालत सड़क के साथ-साथ यहां पर सुरक्षा के लिहाज से अभी तक क्रैश बैरियर भी नहीं लग पाए है। इसके चलते यहां पर वाहन चालक की एक हल्की सी चूक बडे़ हादसे का कारण बन सकती है। हालांकि सड़क के इसी हिस्से में सड़क दुर्घटनाएं भी हो चुकी है, लेकिन यहां पर सफर को सुरक्षित बनाने की दिशा में अभी तक पहल नहीं हो पाई है। जानकारी के अनुसार खड़ामुख-होली सड़क में ज्यूरा से लेकर मच्छेतर तक के सड़क के हिस्से में कई जगह पर दुर्घटना संभावित स्थान बन चुके है। सड़क के इसी हिस्से में पूर्व में निजी बस भी मलबे की चपेट में आ चुकी है, जबकि यहां पर हाल ही के वर्षों में पिकअप और कार दुर्घटना के चलते लोग काल का ग्रास बन चुके है। पता चला है कि सड़क के इस हिस्से में अभी तक कच्चे डंगों के सहारे ही यातायात व्यवस्था टिकी हुई है। वहीं होली घाटी में निर्माणाधीन विद्युत प्रोजेक्ट की सामग्री लेकर हर रोज यहां से बड़े ट्राले और भारी वाहन भी गुजर रहे है, जिस कारण यहां पर हर पल हादसे का खतरा बना हुआ है। वाहन चालकों का कहना है कि सुरक्षा के लिहाज से यहां पर सड़क किनारे क्रैश बैरियर लगाना भी बेहद जरूरी है, लेकिन लोक निर्माण विभाग की ओर से इस दिशा में अभी तक पहल ही नहीं की गई है। कुल-मिलाकर सड़क की हालत को देखकर यहां पर सफर सुरक्षित नहीं है और यहां हर पल हादसे का भी अंदेशा बना रहता है। अब हाल यह होकर रह गया है लोगों को हर पल हादसे का डर सताता रहता है। लोगों ने यहां पर क्रैश बैरियर लगाने की मांग की है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App