खली की रेसलिंग का जिम्मा दिल्ली की प्रोडक्शन टीम को

By: Jul 3rd, 2018 12:05 am

 सोलन —सोलन में सात जुलाई को प्रस्तावित दलीप सिंह राणा उर्फ ग्रेट खली की कांटिनेंटल रेसलिंग इंटरटेनमेंट (सीडब्ल्यूई)के आयोजन के लिए रिंग, रैंप व स्टेज दिल्ली की प्रोडक्शन टीम बनाएगी। यह टीम मंडी की रेसलिंग के बाद ही सोलन में तैयारियां शुरू करेगी। यद्यपि, प्रशासनिक सूत्रों की माने तो आयोजन को लेकर जिला प्रशासन को अभी तक सरकार की ओर से कोई भी दिशा-निर्देश प्राप्त नहीं हुए है। वहीं आयोजन के दौरान भीड़ को काबू करने एवं ट्रेफिक व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने के लिए कितने अतिरिक्त पुलिसकर्मियों की आवश्यक्ता होगी, फिलहाल पुलिस यह भी नहीं बता पा रही है। ऐसे में कहीं न कहीं सभी की निगाहें मंडी में प्रस्तावित रेसलिंग की सफलता पर टिकी हुई है। बताया जा रहा है कि पुलिस ग्रांउड में होने वाले इस आयोजन में रेसलिंग के अलावा राखी सावंत व सपना चौधरी दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करेंगी। इस दौरान प्रदेश सहित बाहरी राज्यों के करीब 15-20 हजार दर्शक लाइव शो देखेंगे। इसके अतिरिक्त पंडाल में दो से तीन हजार दर्शकों के बैठने की सुविधा मुहैया करवाई जाएगी।

अभी तक नहीं बिका कोई टिकट

जानकारी के मुताबिक सोलन में होने वाली रेसलिंग में 500 से लेकर 10हजार तक के टिकट बनाए गए हैं। 10 हजार रुपए के टिकट धारकों को सबसे आगे की रो में बैठने का अवसर प्राप्त होगा। इसके बाद सीटिंग के लिए साढ़े सात हजार की टिकट होगी। कहा जा रहा है कि 500 से 1000 रुपए वाले टिकट धारकों को स्टेडिंग में ही रेसलिंग व डांस का मजा लेना होगा। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अभी तक रेसलिंग के लिए 500 वाली टिकट के ग्राहक भी नहीं मिले है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App