खिसक रही पहाड़ी…खतरे में जान

By: Jul 6th, 2018 12:10 am

बैजनाथ —राष्ट्रीय उच्च मार्ग-154 पर बिनवा पुल के पास एक बड़ा ल्हासा गिरा है, लेकिन जान माल का कोई नुकसान नही हुआ है । इस स्थान पर कई सालों से भू-स्खलन होता रहता है। बड़े-बड़े पत्थर अकसर गिरते रहते हैं, लेकिन गनीमत रही कि बुधवार जो भू-स्खलन होने से गाड़ी बाल-बाल गच गई। साथ ही जहां पर यह पत्थर गिरे हैं उसके ठीक नीचे रेलवे ट्रैक है । अगर यह पत्थर इस ट्रैक पर गिरते तो यह रास्ता भी जाम हो जाता। वहीं, पहाड़ी पर कुछ ही आगे एक बड़ा बांस का झुंड भी पत्थरों के साथ नीचे गिरने को तैयार है, जिससे बारिश के मौसम में यहां पर कभी भी कोई हादसा पेश आ सकता है। इस स्थान पर ऊपर ढलान से हर समय पानी का रिसाव होता रहता है।  नीचे सड़क काफी तंग है व विभाग एक तरफ नीचे पानी की निकासी के लिए नालियां तो बनाता है लेकिन जो  बांस का झुंड तथा पत्थर नीचे की ओर झुक गए हैं  उनकी ओर कोई ध्यान ही नहीं दे रहा है । इस पहाड़ी के साथ पशु हास्पिटल भी है तथा कई प्रशासनिक अधिकारी और नेता इसी सड़क से रोजाना सफर करते हैं, लेकिन लगता है कि वे शायद किसी हादसे का इंतजार कर रहे हैं। इस बारे  में एसडीएम विकास शुक्ला का कहना है कि जल्दी ही नहाई के अधिकारियों को मौके पर बुलाया जाएगा उसके बाद कार्रवाई की जाएगी। इस बारे में नेशनल हाई-वे अथारिटी ऑफ इंडिया के अधिकारी बेभव पांडे ने कहा कि शीघ्र ही उक्त जगह पर चेतावनी बोर्ड लगाए जाएंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App