खीर खाना भी जरूरी

By: Jul 29th, 2018 12:07 am

कहते हैं न कि झुला झुलना और मेहंदी लगाना सावन में जरूरी होता है। शहरों में तो ये रस्में लुप्त हो रही हैं, लेकिन गांव में अभी भी इन चीजों को अपनाया जाता है, क्योंकि भगवान शिव को भी सावन के महीने खीर का भोग लगता है।  दूध और चावल से बनी खीर एक ऐसा मिष्ठान है, जो न केवल आपके मुंह में मिठास घोलती है बल्कि ग्रहों के दोष दूर करने और भाग्य की बाधाएं भी समाप्त करने की क्षमता रखती है। आजकल सावन का महीना चल रहा है। भोले बाबा के भक्त उन्हें खीर और मालपु, का भोग लगाते हैं। आप भी घर में अवश्य खीर और मालपुए बनाकर भगवान शिव को भोग लगाकर श्रद्धालुओं में बांटे। सुखी और संपन्न परिवार के साथ मिलेगी हर क्षेत्र में कामयाबी। आप चावल की खीर सोमवार के दिन प्रातः अवश्य बनाएं और अपने परिवार सहित इसका सेवन करें। यदि इसी समय कोई अतिथि आ जाए तो बहुत अच्छा शगुन है उसे भी यह खीर खिलाएंगे तो अति शुभ फल शीघ्र मिलेगा आपको प्राप्त होगा।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App