खेलो इंडिया में हिमाचलियों का डंका, 33 मेडल जीते

By: Jul 10th, 2018 12:07 am

शिमला — गुजरात के गांधीनगर में खेली गई एमवाईएएस खेलो इंडिया नेशनल गेम्स में हिमाचल के स्पेशल खिलाडि़यों ने 10 गोल्ड समेत 33 मेडल जीत धमाल मचाया है। हिमाचल के खिलाडि़यों ने नेशनल चैंपियनशिप में 10 गोल्ड, 10 सिल्वर और 13 ब्रांज मेडल जीत कर प्रदेश का गौरव बढ़ाया है। बता दें कि स्पेशल ओलंपिक भारत द्वारा गुजरात  के गांधीनगर में युवा सेवा एवं खेल मंत्रालय के संयुक्त तत्त्वाधान में राष्ट्रीय खेलों का आयोजन पांच से नौ जुलाई तक करवाया गया था। इस चैंपियनशिप में भारत के 25 राज्यों से करीब एक हजार विशेष खिलाडि़यों व प्रशिक्षकों ने भाग लिया। हिमाचल प्रदेश से 26 विशेष खिलाडि़यों व पांच प्रशिक्षकों ने एथलेटिक्स, बैडमिंटन, बॉची व फुटबाल में भाग लिया। हिमाचल प्रदेश ने इन खेल प्रतियोगिताओं में 10 स्वर्ण, 10 रजत व 13 कांस्य पदक जीते। नेशनल चैंपियनशिप में हिमाचल का प्रदर्शन भाग ले रहे अन्य राज्यों के मुकाबले बेहतर आंका गया है।

नेशनल गेम्स में प्रदेश के ये होनहार बने पदकवीर

एथलेटिक्स में मंडी की भारती ने 100 मीटर और 200 मीटर दौड़ में सिल्वर मेडल, बिलासपुर के राकेश कुमार ने 100 मीटर में ब्रांज, 200 मीटर में रजत रजत पदक जीता। बिलासपुर की शालू ने 100 मीटर में चौथा स्थान और 200 मीटर में ब्रांज मेडल जीता और बिलासपुर के ही शुभम ने 100 मीटर में स्वर्ण, 200 मीटर में कांस्य पदक जीता। बैडमिंटन में बिलासपुर की करिश्मा ने एकल वर्ग में कांस्य, और डबल्स में स्वर्ण पदक जीता। बिलासपुर की ऊषा देवी ने एकल वर्ग में कांस्य वर्ग, डबल्स वर्ग में गोल्ड मेडल जीता। मंडी के राहुल ने एकल वर्ग में कांस्य पदक और डबल्स में स्वर्ण पदक जीता। मंडी के ही सूरज ने एकल वर्ग और डबल्स वर्ग में स्वर्ण पदक जीत कर प्रदेश का नाम रोशन किया। बॉची में सिरमौर की गुरप्रीत और मंडी के हिरुल पुरी, सिरमौर के मासूम, मंडी की नीतिका ने स्वर्ण पदकों पर कब्जा जमाया। फुटबाल में सोलन की नेहा, निशा, पूजा, रिया ने रजत, बिलासपुर की शालिनी, शिवांजलि ने भी रजत, सोलन की सोनू ने सिल्वर, सोलन के अवनीश व गौरव ने कांस्य, सिरमौर के हेम चंद ने कांस्य, सोलन के लेखराज व पंकज शर्मा ने कांस्य, सिरमौर के शुभम ने कांस्य और बिलासपुर के विपिन कुमार ने कांस्य पदक जीत कर पहाड़ी प्रदेश का नाम रोशन किया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App