खैरी में हाई वोल्टेज ने फूंके विद्युत उपकरण

By: Jul 13th, 2018 12:05 am

कालाअंब —औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब के खैरी गांव में बुधवार रात को हाई वोल्टेज के चलते लोगों के घरों में लगे विद्युत उपकरणों के जलने से गांव के लोगों को हजारों रुपए का नुकसान झेलना पड़ा, जिससे गांव के लोगों में विद्युत बोर्ड के प्रति खासा रोष व्याप्त है। औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब में इन दिनों भीषण गर्मी पड़ रही है और आए दिन लोगों को बिजली के अघोषित कटों की समस्या से जूझना पड़ रहा है। जानकारी के अनुसार औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब में कई बार दिन में सिर्फ चार-पांच घंटे बिजली की सप्लाई होती है, जिसके चलते क्षेत्र के लोगों को गर्मी की समस्या से जूझना पड़ता है। रही सही कसर बिजली की हाई वोल्टेज ने पूरी कर दी है, क्योंकि बीती बुधवार रात हाई वोल्टेज के चलते खैरी गांव के दुकानदारों व स्थानीय लोगों के घरों में लगे पंखे, ट्यूब लाइटस, फ्रिज और टीवी जल गए हैं।  इससे लोगों को हजारों रुपए का नुकसान झेलना पड़ा। कालाअंब के खारी गांव के अशोक बंसल, रजाक, सुलेमान, इकबाल व सुरेश आदि स्थानीय लोगों व दुकानदारों का कहना है कि बुधवार को बिजली के हाई वोल्टेज के चलते उनकी दुकानों व घरों में लगे पंखे, ट्यूब लाइटस, टीवी और फ्रिज आदि हाई वोल्टेज के चलते जल गए हैं। अशोक बंसल ने बताया कि बुधवार रात को जब वह अपनी दुकान बंद करके गए थे तो उनकी दुकान में लगे दोनों पंखे और ट्यूब लाइटस ठीक थी, परंतु जब वह सुबह अपनी दुकान पर पहुंचे तो उनकी दुकान के दोनों पंखे और ट्यूब लाइटस जल चुकी थी। उधर, इस संबंध में जब विद्युत बोर्ड कालाअंब के  सहायक अभियंता सतीश कुमार से बात की गई तो उन्होंने बताया कि वह जल्द ही विद्युत बोर्ड के कर्मियों को बिजली की सप्लाई बहाल करने के लिए मौके पर भेज रहे हैं। उन्होंने बताया कि जल्द ही बिजली की समस्या का समाधान कर दिया जाएगा।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App