खैर के 226 नग पकड़े

By: Jul 1st, 2018 12:05 am

पांवटा साहिब —पुलिस की एसआईयू नाहन की टीम ने पांवटा साहिब के मिश्रवाला में नाके के दौरान तीन अलग-अलग वाहनों से खैर की लकड़ी के 226 नग बरामद किए हैं। इनकी बाजार में कीमत लगभग साढ़े चार लाख रुपए से अधिक की बताई जा रही है। टीम ने लकड़ी सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर पुलिस द्वारा आगामी कार्रवाई की जा रही है। मिली जानकारी के मुताबिक टीम ने मिश्रवाला के पास नाका लगाया हुआ था। इस दौरान टीम ने वाहन नंबर (एचपी 68-5753) से 52 नग खैर की लकड़ी के बरामद किए हैं। इस मामले में वाहन चालक शमशाद निवासी लोहगढ़ पांवटा साहिब 26 वर्षीय को गिरफ्तार किया गया। दूसरे मामले में वाहन नंबर (एचपी 71-0428) से 77 नग खैर की लकड़ी के बरामद की गई। इस वाहन के साथ चालक लल्ली निवासी धौलाकुआं को गिरफ्तार किया गया है। वहीं तीसरे मामले में 97 नग खैर की लकड़ी के एसआईयू टीम ने वाहन नंबर (एचआर 58-8718) से बरामद किए हैं। इसके चालक अकरण निवासी लोहगढ़ 28 वर्षीय को भी हिरासत में लिया गया है। इस प्रकार तीनों वाहनों से कुल 226 नगर खैर की लकड़ी बरामद हुई जो अवैध रूप से ले जाई जा रही थी। बाजार में बरामद की गई लकड़ी की कुल कीमत 4,58,972 रुपए है। एसपी सिरमौर रोहित मालपानी ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि  पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App