गंदगी ने बिगाड़े प्यारे जोत के नजारे

By: Jul 9th, 2018 12:10 am

चुवाड़ी —दुनिया भर में विख्यात पर्यटक स्थल चंबा जोत इन दिनों चंद लोगों की नामसमझी के चलते बदनाम हो रहा है। चुवाड़ी से चंबा वाया जोत रोड पर गर्मियों में सैलानियों की खूब आमद है। झुलसते मैदानों से जब भी कोई सैलानी इस पर्यटक स्थल पर पहुंचता है, तो कुछ पल बिताना नहीं भूलता, लेकिन इन दिनों इस रमणीक स्थल पर हर ओर गंदगी के अंबार लगे हुए हैं। इससे जहां देश-दुनिया के सैलानी यहां से बुरा संदेश लेकर जा रहे हैं, वहीं स्वच्छता की मुहिम को भी गहरा धक्का पहुंच रहा है। ऐसे में स्वच्छता को लेकर जिला जिला प्रशासन भी कटघरे में है। क्यों जोत पर गंदगी फैलाने वालों को सबक नहीं दिया जा रहा। सबसे खराब हालत जोत के रेनशेल्टर की है। रेन शेल्टर पशुओं के गोबर से लबालब है। यहां कोई पल भर भी नहीं रुक सकता। इसी के आसपास मैदान में कहीं शराब और बीयर की खाली बोतलें पड़ी हुई हैं, तो कहीं मिनरल वाटर की, कहीं चिप्स के खाली रैपर हैं, तो कहीं कोल्ड ड्रिंक्स के खाली कैन। उम्मीद लिए आ रहे पर्यटक यहां मुसीबत में फंस रहे हैं। कोई अगर दारू की बोतलों और कूड़े से बचकर जगह तलाशता है, तो खाली जगह पर गोबर के ढेर हैं। जो भी यहां आ रहा है वह सुकून कम और टेंशन ज्यादा लेकर जा रहा है। कुल मिलाकर इन दिनों जोत हर किसी का मूड खराब कर रहा है। अब लोग सवाल कर रहे हैं कि आखिर जोत पर आएं ही क्यों। बहरहाल चंबा जिला के पर्यटक स्थल पर प्रशासन की नाक तले स्वच्छता की धज्जियां उड़ रही हैं, लेकिन जिला के अफसर हैं कि उनके कानों पर जूं तक नहीं रेंग रही। जोत की दुर्दशा को बुद्धिजीवी वर्ग भी शर्मनाक करार दे रहा है।

…यहां आकर मूड खराब

लुधियाना से परिवार संग आई दलजीत कौर ने बताया कि जोत का बड़ा नाम सुना था। यहां इतनी गंदगी है कि वह न तो खुद यहां आना चाहेंगी न ही किसी और को आने के लिए प्रेरित करेंगी। चंडीगढ़ के राकेश ने बताया कि जोत पर आकर चंबा और हिमाचली को लेकर जैसा वह सोचते थे, वह सारा मुगालता दूर हो गया है।  धर्मशाला के अमित ने बताया कि जोत पर पैर रखने को जगह नहीं है। हर जगह गोबर है। रेन शैल्टर के पास इतनी गंदगी है कि सारा मूड़ खराब हो गया। अमित ने प्रशासन से सवाल किया कि आखिर क्यों वह यहां सफाई व्यवस्था बरकरार नहीं रख पा रहा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App