गुशैणी स्कूल पर गिरी चट्टान, भवन क्षतिग्रस्त

By: Jul 25th, 2018 12:05 am

बंजार -राजकीय प्राथमिक स्कूल गुशैणी के एक मंजिला पक्के भवन पर चट्टान गिरी है, जिससे स्कूल का भवन क्षतिग्रस्त हो गया है। बताया जा रहा है कि सड़क कटाई करते समय चट्टान गिरने से भवन के काफी हिस्से को नुकसान पहुंचा है। भवन के एक कमरे में रखे समान के ऊपर बड़ी चट्टान गिरने से दीवार ढह गई हैं। गनीमत यह रही की इन दिनों स्कूलों में छुट्टियां चल रही है। जिस कारण हादसे के वक्त स्कूल में कोई भी छात्र मौजूद नहीं था। वहीं इस बावत स्कूल  की मुख्य अध्यापिका घनशयामा देवी का कहना है गुशैणी तिंदर-डिंगचा सड़क की मशीन स्कूलों के भवन के पीछे पहाड़ी से चट्टान को हिला रही थी, तभी अचानक पहाड़ी का मलवा स्कूलों के लेंटल पर आ गिरा। जिससे स्कूल का भवन तबाह हो गया। स्कूल प्रबंधन ने इस लापरवाही के लिए ठेकेदार के अपरेटर को जिम्मेवार बताया है। बंजार वापीओ तारा चंद कौशल ने जानकारी देते हुए बताया कि लापरवाही के कारण स्कूल भवन को क्षति पहुंची है । बंजार पुलिस थाने में रिर्पोट दर्ज  करवाई जाएगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App