गेयटी थियेटर में ‘आईएम सॉरी पापा’

By: Jul 3rd, 2018 12:05 am

 शिमला —शिमला के ऐतिहासिक गेयटी थियेटर में ओकार्ड के पुस्तक मेले में सोमवार का हिंदी साहित्य एवं बाल साहित्य संगोष्ठी का आयोजन किया गया।  संगोष्ठी में मुख्यातिथि हार्दिक संगठक अखिल भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी, स्वामी विवेकानंद केंद्र उपस्थित रहे। इस अवसर पर डा. नितिन व्यास, व्यावसायिक शिक्षण संस्थान एचपीयू शिमला विशेष अतिथि के तौर पर उपस्थित रहे। सत्र के आरंभ में देवकन्या ठाकुर द्वारा कहानी का पाठ किया। संगोष्ठी में प्रसिद्ध कहानीकार पवन चौहान ने ‘आईएम सॉरी पापा’ बाल कहानी का पाठ किया। उसके बाद ताराहॉल स्कूल की छात्रा अमिति वर्मा, अन्वेषा शर्मा ने अंग्रेजी और हिंदी में, सरस्वती पैराडाइस स्कूल से अंविता शर्मा, चैप्सली स्कूल से साराह डंगवान ने अंग्रेजी में कहानी पाठ किया, जबकि व्लू बैल्स स्कूल के ध्रुव चौहान, ऑकलैंड स्कूल से कुमुद श्रीधर, सेंट थॉमस से ओजस शर्मा ने हिंदी में कहानी पाठ किया। कविता पाठ में एचपीयू के नवोदित युवा कवियों दिव्या, मोनिका, अश्वनी, मुकेश, हरीश, किरण नेगटा, संगीता, दीपिका, पंकज सहगल ने, जबकि राजकीय महाविद्यालय संजौली से याशिका, साहिल ठाकुर, बन्नी शर्मा, गरिमा, सन्नी सेगटा, पोरस, दीपक भारद्वाज, रीतांजलि और निर्मला चौहान ने पर्यावरण, सामाजिक, राजनीतिक चेतना, देश भक्ति और समसामयिक विषयों पर संवेदनाओं से ओत-प्रोत कविताओं का पाठ किया।  कार्यक्रम के अध्यक्ष मदन हिमाचली ने कहा कि इस सम्मेलन में साहित्य रूपी समुद्र मंथन हुआ है। दूसरे सत्र में डा. पूर्णिमा चौहान, सचिव भाषा एवं संस्कृति विभाग की अध्यक्षता में मार्केटिंग और व्यावसायिक पक्ष को देखते हुए कलाकृतियों की रिडिजाइनिंग पर संगोष्ठी आयोजित हुई। इसमें सृजा शर्मा का पारंपरिक कलाओं पर व्याख्यान हुआ। चंबा रूमाल पर कुमारी हिना, कांगड़ा लघु चित्रकला पर मुकेश, धनीराम, अंजना, सुरेश, डॉ. नंद लाल ने अपने विचार प्रस्तुत किए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App