चंद्रभागा उफान पर, लाहुल में अलर्ट

By: Jul 4th, 2018 12:05 am

 केलांग —लाहुल-स्पीति में सोमवार रात से ही मुसलाधार बारिश का दौर जारी है। तेज बारिश के चलते लाहुल की सभी घाटियों में बहने वाले नदी-नाले भी उफान पर हैं। ऐसे में जहां लाहुल में बहने वाली चंद्रभागा नदी का जल्द स्तर काफी ज्यादा हो गया है, वहीं प्रशासन ने खराब मौसम को ध्यान में रख क्षेत्र में अलर्ट जारी  किया है। लाहुल-स्पीति की चोटियों पर एक बार फिर से हल्की बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है। ऐसे में लाहुल-स्पीति के तापमान में भी भारी गिरावट दर्ज की गई है। बारालाचा दर्रे पर भी एक इंच तक बर्फबारी दर्ज की गई है।  सेवन सिस्टर पिक पर भी हल्के हिमपात का दौर मंगलवार को जारी रहा। इसके अलावा स्पीति घाटी की ऊंची चोटियों पर भी हल्का हिमपात होता देखा गया है। ऐसे में लाहुल-स्पीति प्रशासन ने खराब मौसम के खतरे को भांपते हुए यहां अलर्ट जारी कर दिया है। लाहुल-स्पीति में मंगलवार को भी बादलों के बरसने का दौर जारी है। ऐसे में घाटी के तापमान में भी भारी गिरावट दर्ज की गई है।  खराब मौसम में बिजली की आंख-मिचौनी से कबायली खासे परेशान हो गए हैं। उधर, रोहतांग दर्रे पर भी मंगलवार सुबह हल्का हिमपात हुआ है। लाहुल-स्पीति में हो रही बारिश से ग्रांफू -काजा रोड पर भी सफर करना खतरे से खाली नहीं है। छोटा दड़ा के समीप रहने वाला नाला भी उफान पर बहने की सूचना मिली है। हालांकि उक्त मार्ग पर वाहनों की आवाजाही फिलहाल जारी है। उधर, लाहुल-स्पीति प्रशासन ने भी लोगों से आग्रह किया है कि खराब मौसम में घरों से बाहर न निकले व नदी-नालों के समीप न जाएं।

यहां बर्फबारी का दौर शुरू

लाहुल के बारालाचा दर्रे सहित शिंकुला जोत, कुंजुम जोत, बड़ा व छोटा शिघरी ग्लेशियर, लेडी ऑफ  केलांग, नीलकंठ झील सहित समस्त ऊंची चोटियों में बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है। ऐसे में चोटियों पर हो रही बर्फबारी को देख लाहुल-स्पीति पहुंचे सैलानी खासे उत्साहित दिखें हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App