चंबा में टेंशन…मिंजर की जगह अभी फाइनल नहीं

By: Jul 2nd, 2018 12:10 am

चंबा —अंतरराष्ट्रीय मिंजर मेले के आयोजन स्थल को लेकर स्थिति स्पष्ट न होने से लोगों में अभी सस्पेंस ही है। प्रशासनिक स्तर पर भी मिंजर मेले की तैयारियों को लेकर फिलहाल एक बैठक तक ही गतिविधियां सीमित होकर रह गई हैं। हालांकि प्रशासन ने अदालती आदेशों से राहत पाने के लिए अपना पक्ष मजबूती से रखा है। जिला प्रशासन मामले में अदालत के आगामी आदेशों के बाद ही आयोजन का प्रारूप तय करने का इंतजार कर रहा है। जानकारी के अनुसार अंतरराष्ट्रीय मिंजर मेले के लिए प्रशासन की ओर से चार चौगानों को व्यापारिक गतिविधियों के लिए नीलाम करके राजस्व जुटाया जाता है। इस राजस्व से ही मेले के सफल आयोजन का मार्ग प्रशस्त होता है। मगर अदालत के चौगान में व्यावसायिक गतिविधियों पर रोक लगाने के आदेश पारित करने के बाद से इस वर्ष मेले के आयोजन पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं और इसी कारण प्रशासन भी आयोजन स्थल अभी तक फाइनल नहीं कर पाया है। उल्लेखनीय है कि इस वर्ष अंतरराष्ट्रीय मिंजर मेला 29 जुलाई से 5 अगस्त तक चलेगा। मेले की तिथि नजदीक आने के बावजूद अभी तक इसके आयोजन स्थल को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं हो पाई है। पहले मिंजर मेले को लेकर हर विभाग दो माह पहले ही तैयारियां आरंभ कर देते थे, मगर इस बार अदालत के चौगान में व्यावसायिक गतिविधियों पर रोक के आदेशों के चलते मेला आयोजन स्थल को लेकर फिलहाल भ्रम की स्थिति बनकर रह गई है। उधर, डीसी हरिकेश मीणा का कहना है कि मिंजर मेला आयोजन को लेकर प्रशासनिक स्तर पर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। जिला प्रशासन आगामी अदालती आदेशों का इंतजार कर रहा है। उन्होंने कहा कि मेले के आयोजन को लेकर एक बैठक हो चुकी है, जबकि दूसरी बैठक का आयोजन तीन जुलाई को किया जा रहा है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App