छठे दिन पहुंची ट्रक यूनियनों की हड़ताल

By: Jul 26th, 2018 12:05 am

ऊना —ऊना में ट्रक यूनियनों की हड़ताल छठे दिन में प्रवेश कर गई है। अब तक यूनियन को करोड़ों रुपये का नुकसान हो चुका है। लेकिन सरकार की ओर से अब तक इस ओर कोई भी उचित कदम नहीं उठाए गए हैं। ऊना ट्रक यूनियन, अंब, मैहतपुर, गगरेट, संतोषगढ़ सहित अन्य यूनियनों के जिला भर में करीब पांच हजार ट्रकों के पहिए थम गए हैं। हालांकि इस नुकसान उद्योगों को भी उठाना पड़ रहा है, लेकिन उसके बावजूद भी सरकार ने अब इस ओर कोई भी ध्यान नहीं दिया है। इसके चलते अब ट्रक आपरेटर सरकार पर उनके हितों की अनदेखी का आरोप लगा रहे हैं। वहीं, हड़ताल के ट्रक आपरेटरों के पास कोई भी कामकाज नहीं रहा है। ऊना ट्रक यूनियन के चेयरमैन सुरजीत सिंह ने कहा कि सरकार द्वारा उनके हितों की अनदेखी की जा रही है। उन्होंने कहा कि हड़ताल चले हुए छह दिन बीत चुके हैं। अब तक सरकार की ओर से आपरेटरों की मांगों को लेकर कोई भी उचित कदम नहीं उठाए गए हैं। उन्होंने कहा कि राष्ट्र व्यापी हड़ताल के चलते ऊना ट्रक यूनियन भी हड़ताल पर हैं। उन्होंने कहा कि सरकार की अनदेखी के चलते उन्हें परेशानी भी झेलनी पड़ रही है। उन्होंने कहा कि आपरेटरों की मांगों के लिए सरकार उचित कदम उठाए नहीं तो उग्र आंदोलन का रास्ता अख्तियार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि हड़ताल के चलते उन्हें तो ट्रकों की किश्तें देना भी मुश्किल भरा होगा। उन्होंने कहा कि वाहन मालिक वाहन बेचने को मजबूर हो गए हैं। पेट्रो पदार्थों के दाम बढ़ गए हैं। इंश्योरेंस जो चार पहले 15 हजार की होती थी। अब करीब 40 हजार तक पहुंच गई है। आपरेटरों को इस माह ट्रकों की किश्तें देना भी मुश्किल हो जाएगा। ऑपरेटरों को जगह-जगह टैक्स अदायगी करनी पड़ती है। उन्होंने सरकरा से आग्रह किया है कि इस ओर उचित कदम उठाए जाएं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App