छत्तीसगढ़ – नक्सली हमले में 2 बीएसएफ जवान शहीद, एक गंभीर रूप से घायल

By: Jul 15th, 2018 10:45 am

रायपुर – छत्तीसगढ़ का नाम आते ही नक्सली शब्द खुद ही दिमाग में घूमने लगता है। ऐसा ही कुछ आज फिर देखने को मिला है। नक्सलियों ने एक बार फिर बीएसएफ कैंप पर हमला किया है। इस मुठभेड़ में दो जवान शहीद और एक जवान के घायल होने की खबर है। छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में आज नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के दो जवान शहीद हो गए जबकि एक अन्य घायल हो गया। पुलिस उपमहानिरीक्षक (नक्सल विरोधी अभियान) सुंदरराज पी ने बताया कि परतापौर थाना अन्तर्गत बीएसएफ के महला शिविर के नजदीक एक जंगल में यह मुठभेड़ उस समय शुरू हुयी जब बीएसएफ का 114 वां बटालियान माओवादी विरोधी एक अभियान से वापस लौट रहा था। उन्होंने बताया कि जब सीमा सुरक्षा बल का गश्त दल राजधानी रायपुर से करीब 250 किलोमीटर दूरी बरकोट गांव में जंगल के रास्ते आगे बढ़ रहा था उसी समय नक्सलियों के एक समूह ने उस पर गोलीबारी कर दी जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गयी।उन्होंने बताया कि संक्षिप्त मुठभेड़ के बाद उग्रवादी घने जंगल में भाग गये। उन्होंने बताया, ‘मारे गये दोनों कांस्टेबल की पहचान लोकेन्द्र सिंह और मुखथियार सिंह के रूप में की गयी है जो क्रमश राजस्थान और पंजाब के रहने वाले थे जबकि मुठभेड़ में घायल एक अन्य कांस्टेबल संदीप डे हैं।’बता दें कि ये घटना सुबह 3.45 मिनट की है। ये नक्सली हमला छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में हुआ है। इस मुठभेड़ में शहीद हुए जवानों के शवों को पखांजूर स्थित 114 बीएसएफ मुख्यालय लाया गया।  डीआईजी ने बताया कि घायल जवान को आगे के इलाज के लिए विमान से रायपुर ले जाया गया है। नौ जुलाई को कांकेर के छोटेबेथिया इलाके में नक्सलियों के आईईडी विस्फोट में एक मोटर साइकिल पर गश्ती कर रहे बीएसएफ के दो जवानों की मौत हो गयी। ये जवान 121 वें बटालियन से संबद्ध थे। बता दें की छत्तीसगढ़ से अक्सर नक्सली हमलों की खबर सामने आती रहती है। नक्सलियों का गढ़ कहे जाने वाले छत्तीसगढ़ में आए दिन इस तरह की मठभेड़ होती रहती है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App