छात्रों को टैली-जीएसटी की अध्ययन सामग्री बांटी

By: Jul 7th, 2018 12:05 am

 रामपुर बुशहर —रामपुर खंड के बीपीएल लाभार्थियों के बेतहर भविष्य और कौशल विकास के लिए दीनदयाल अंत्योदय राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत प्रशिक्षित किया जा रहा है। शुक्रवार को कौशल प्रशिक्षण हासिल करने वाले विद्यार्थियों के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर छात्रों को टैली और जीएसटी की अध्ययन पुस्तिका आंबटित की गई। कार्यक्रम में नगर परिषद रामपुर के कार्यकारी अधिकारी बीआर नेगी बतौर मुख्यातिथि मौजूद रहे। उन्होंने प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे छात्रों को अध्ययन सामग्री वितरित कर विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। कार्यकारी अधिकारी बीआर नेगी ने कहा कि यह प्रशिक्षण कार्यक्रम दस अगस्त तक चलेगा। कार्यक्रम में छात्रों को विभिन्न प्लेसमेंट के अवसर और प्रतियोगी परिक्षाओं के बारे में भी अवगत करवाया गया। उन्होंने कहा कि गरीब तबके के विद्यार्थियों के जीवन में इस प्रशिक्षण का काफी लाभ मिलेगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App