जन-जन तक पहुंचाएं सरकारी योजनाएं

By: Jul 2nd, 2018 12:05 am

 पांवटा साहिब —जिला युवा सेवा एवं खेल विभाग के सौजन्य से पांवटा ब्लॉक के विभिन्न युवा मंडलों के अध्यक्षों के साथ सभा का आयोजन किया गया। सभा की अध्यक्षता नोडल क्लब के अध्यक्ष बृजभूषण ठाकुर ने की। सभा का मुख्य कारण युवा मंडलों के अध्यक्षों को बताया गया कि भारत सरकार और हिमाचल सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाएं। युवा ही एक ऐसा माध्यम हैं, जो सरकार की योजनाओं को गांव ,कस्बे तक पहुंचा सकता है, जिसमें सरकार की महत्त्वपूर्ण योजनाएं नशा मुक्ति अभियान और स्वस्थ अभियान है। हिमाचल प्रदेश दिन-प्रतिदिन नशे की चपेट में आ रहा है। आज कर युवा पीढ़ी नशे के सेवन के लिए दिन-प्रतिदिन आदि होते जा रही है। युवा पीढ़ी किशोरावस्था में ही बीड़ी, सिगरेट, शराब, नशीली दवाइयां, गुटखा खैनी आदि अनेकों नशीली पदार्थों का सेवन करता है, जिससे युवाओं की सोच-समझ की शक्ति समाप्त हो जाती है और समाज में बुराइयां जन्म लेती हैं। नशे की लत होने के कारण चोरी, डकैती, लूटपाट आदि को अंजाम दिया जाता है। स्वच्छ समाज बनाने के लिए नशे को जड़ से उखाड़कर फेंकना चाहिए। युवा मंडलों के अध्यक्षों को बताया गया कि युवा गांव-गांव तक नशा मुक्ति अभियान चलाएं। इस मौके पर युवा मंडल के अध्यक्ष अशोक कुमार, प्रदीप शास्त्री, राकेश कुमार, विजेंद्र कुमार आदि सदस्य मौजूद थे। इसके साथ-साथ नोडल क्लब के अध्यक्ष बृजभूषण ठाकुर ने कहा कि मस्तभोज क्षेत्र के शरली मानपुर से विकासनगर पांवटा साहिब के लिए प्रदेश सरकार से एचआरटीसी बस की मांग की जाएगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App