जलरक्षकों के लिए पालिसी बनाए सरकार

By: Jul 16th, 2018 12:01 am

 कांगड़ा— राज्य सरकार को जलरक्षकों के भविष्य की कोई परवाह नहीं है। न तो उनके लिए कोई पालिसी बनाई जा रही है और न ही उनकी सुरक्षा पर ध्यान दिया जा रहा है। यह आरोप वाटर गार्ड यूनियन के राज्य उपाध्यक्ष जीवन कुमार ने रविवार को यहां आयोजित पत्रकार वार्ता में लगाए। उन्होंने कहा कि हाल ही में 12 जुलाई को मंडी के अपर बरोट में वाटरगार्ड मान सिंह का शव मिला था, लेकिन सरकार ने न तो संबंधित ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई की और न ही विभाग के खिलाफ। इससे पहले भी मंडी में एक वाटरगार्ड की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी, परंतु तब भी विभाग की ओर से न तो कोई कार्रवाई की गई और न ही पीडि़त परिवार के लिए किसी राहत का ऐलान हुआ। उपाध्यक्ष ने कहा कि आठ घंटे ड्यूटी देने के बाद भी उन्हें न तो समय पर वेतन मिल रहा है और न ही उनकी समस्याओं को सुना जा रहा है। उन्होंने सरकार से मांग की कि उनके लिए पालिसी बनाई जाए। इसके अलावा मृतक मान सिंह के परिवार को उचित मुआवजा दिया जाए। साथ ही यह भी कहा कि अगर सरकार उनकी मांगों को पूरा नहीं करती है तो प्रदेश भर में जलरक्षक आंदोलन पर उतर आएंगे। इस अवसर पर यूनियन के जिला प्रधान हरनाम सिंह और सचिव अजय कुमार भी मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App