जीएसटी ने बढ़ाई कर में पारदर्शिता

By: Jul 9th, 2018 12:00 am

चंडीगढ़ में ‘दि ललित होटल’ में सजी कार्यशाला में बोले सीएमए संजय गुप्ता

 चंडीगढ़— इंस्टीच्यूट ऑफ  कॉस्ट अकाउंटेंट ऑफ  इंडिया नॉर्दर्न इंडिया रीजनल काउंसिल और इसके चंडीगढ़ पंचकूला चैप्टर द्वारा ‘दि ललित होटल’ आईटी पार्क में जीएसटीए बैंकिंग और इनसॉल्वेंसी कोड और मूल्यांकन नियम-2016 आदि विषयों पर एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन करवाया गया। इस अवसर पर अपने प्रमुख संबोधन में सीएमए संजय गुप्ता, प्रेजिडेंट, आईसीएआई-सीएमए ने कहा कि इस प्रणाली में नैतिकता और ईमानदारी लाने की जरूरत है और हम आर्थिक व्यवस्था में पारदर्शिता लाने के लिए सभी पहलुओं में काम कर रहे हैं। उन्होंने इस मौके पर सीएमए संजय टंडन, चंडीगढ़ ने कहा कि जीएसटी को भारत का सबसे बड़ा आर्थिक सुधार कहा जाता है, जिसने भारतीय आर्थिक प्रणाली में पारदर्शिता बढ़ाई है। उन्होंने कहा कि इससे पहले सरकारें समाज के 30 फीसदी हिस्से पर ही काम करती थी, जो कि काफी हद तक अच्छी थी, लेकिन फैसला लेने का प्रभाव और भी बेहतर हो सकता था, लेकिन मोदी सरकार ने बाकी 70 प्रतिशत समाज की समस्याओं का समाधान किया है। इस सेमिनार में विवेक अत्रे ने कहा कि विश्व भारतीय अर्थव्यवस्था की तरफ  बहुत आत्मविश्वास और विश्वास के साथ देख रहा है कि भारत मार्ग का नेतृत्व करेगा और कई विकासशील देशों को रास्ता दिखाएगा। भारतीय अर्थव्यवस्था एक चरण से दूसरे चरण में पहुंच गई है, प्रणाली में अधिक पारदर्शिता और दक्षता आई है। उन्होंने सभी हितधारकों के हित में ऐसे सेमिनार आयोजित करने के लिए सीएमए प्रोफेशनल्स के प्रयासों की सराहना की। इस अवसर पर सीएमए सुनील सिंह चेयरमैन-एनआईआरसी, सीएमए एलएन अग्रवाल, चेयरमैन, चंडीगढ़-पंचकूला चैप्टर भी समेत कई लोग मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App