जेबकतरों-टैक्सी चालकों पर खाकी की नजर

By: Jul 25th, 2018 12:05 am

 चिंतपूर्णी —शक्तिपीठ चिंतपूर्णी में 12 अगस्त से शुरू होने वाले सावन मेलों में जेबकतरों व सवारियां ढोने वाली टैक्सियों पर पुलिस प्रशासन द्वारा पूरी तरह से शिकंजा कसा जाएगा। भरवाईं में हुई मेला मीटिंग में उपायुक्त ऊना राकेश कुमार प्रजापति व एसपी ऊना दिवाकर शर्मा ने इसको लेकर दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं।गौर है कि सावन मेलों के दौरान लाखों की संख्या में श्रद्वालु मां के दरबार में पहुंचते हैं। इन मेलों के दौरान कई जेबकतरे भी मेला क्षेत्र में सक्रिय हो जाते हैं। इन मेलों में भीड़ इतनी ज्यादा होती है कि श्रदालुओं की जेबें कटने व मोबाइल चोरी होने की शिकायतें लगातार आती रहती है। इसी के मद्देनजर जिला प्रशासन मेले में सक्रिय होने वाले जेबकतरों पर शिकंजा कसने की पूरी तैयारी कर चुका है। डीसी ऊना राकेश कुमार प्रजापति ने निर्णय लिया है कि मेले के दौरान सादी वर्दी में पुलिस कर्मी जगह-जगह तैनात रहेंगे, ताकि श्रद्धालुओं की जेब काटने वाले जेबकतरों की धरपकड़ की जा सके। उपायुक्त ऊना राकेश कुमार प्रजापति ने कहा कि श्रावण अष्टमी मेले के दौरान जेबकतरों व टैक्सी चालकों पर जिला और जिला प्रशासन की पूरी नजर होगी।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App