जेबीटी के 40 पद, 695 उम्मीदवार

By: Jul 19th, 2018 12:01 am

हमीरपुर में काउंसिलिंग के लिए प्रदेश भर से पहुंचेप्रशिक्षु

 हमीरपुर— शिक्षा विभाग में जेबीटी के पदों को भरने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। हमीरपुर में जेबीटी के 40 पदों को बैचवाइज भरने के लिए बुधवार को काउंसिलिंग प्रक्रिया रखी गई थी। इसमें हमीरपुर जिला के अलावा अन्य जिलों के उम्मीदवारों ने भी बढ़-चढ़कर भाग लिया। जेबीटी की काउंसिलिंग बाल स्कूल हमीरपुर के परिसर में आयोजित की गई। सुबह दस बजे से शुरू हुई काउंसिलिंग शाम चार बजे तक जारी रही। इसमें हमीरपुर से 321 उम्मीदवारों ने भाग लिया, जबकि अन्य जिलों के उम्मीदवार भी काउंसिलिंग में पहुंच रहे थे। इनमें बिलासपुर, ऊना, मंडी, शिमला, धर्मशाला इत्यादि से करीब 374 उम्मीदवार शामिल हुए थे। काउंसिलिंग प्रक्रिया में रोजगार कार्यालय में पंजीकृत उम्मीदवारों को ही एंट्री दी गई थी। जेबीटी के सामान्य 21 पद, सामान्य आईआरडीपी के चार, सामान्य सीएफएफ के दो, एससी के सात, ओबीसी के एक और ओबीसी आईआरडीपी का एक पद भरा जाएगा, जबकि चार पद स्पोर्ट्स कोटे से भरे जाएंगे। यदि किसी उपवर्ग से पात्र उम्मीदवार आवेदन नहीं करता है, तो संबंधित उपवर्ग को सामान्य वर्ग से भरा जाएगा। हालांकि हमीरपुर में जेबीटी के इतने ही पद स्टाफ सिलेक्शन कमीशन के जरिए कमीशन के आधार पर भरे जाएंगे। जेबीटी भर्ती शुरू होने से हमीरपुर के प्राइमरी स्कूलों को जल्द ही नए शिक्षक मिलेंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App