जोगिंद्रनगर में एसएफआई का जोरदार प्रदर्शन

By: Jul 10th, 2018 12:09 am

जोगिंद्रनगर —राजकीय महाविद्यालय जोगिंद्रनगर की एसएफआई इकाई ने मांगों को लेकर महाविद्यालय में धरना दिया। इस अवसर पर एसएफआई ने जोरदार प्रर्दशन कर प्रधानाचार्य को एक ज्ञापन भी साैंपा। एसएफआई के इकाई अध्यक्ष सुमित राठौर व सचिव अक्षय ठाकुर ने कहा कि महाविद्यालय प्रशासन द्वारा समस्याओं पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। इससे कालेज के छात्रों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सुमित ने कहा कि महाविद्यालय में अध्यापकों के  रिक्त पड़े पदों को अभी तक नहीं भरा गया है तथा कैंटीन का विस्तार न होने से छात्रों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि कालेज में कूलर की उचित व्यवस्था न होने से गर्मी के मौसम में छात्रों क ो ठंडा पानी नहीं मिल रहा है। उन्होंने महाविद्यालय में सभी विषयों की एमए की कक्षाएं शुरू करने की मांग की तथा कहा कि कालेज में वाई-फ ाई सुविधा मिलने के बाद मोबाइल चलाने की सुविधा भी होनी चाहिए। इकाई सचिव अक्षय ठाकुर ने कहा कि महाविद्यालय में एनसीसी,एनएसएस तथा छात्र संगठनों द्वारा आयोजित की जाने वाली गतिविधियों के लिए अलग से सेमिनार हाल का निर्माण करवाया जाए। छात्रों क ो संबोधित करते हुए छात्र नेता लक्की भारद्वाज ने कहा कि जिस तरह शिक्षा की गुणवत्ता में कमी आई है, उसके लिए प्रदेश सरकारें जिम्मेदार हैं तथा प्रदेश विश्वविद्यालय की रैंकिंग गिरना प्रदेश के लिए शर्म की बात है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने वादा किया था कि सत्ता में आने के बाद रूसा प्रणाली को समाप्त कर दिया जाएगा, लेकिन आज भाजपा ने उससे मुंह फे र लिया है। उन्होंने रूसा के अंदर री-वैल्यूएशन, री-चैकिंग क ा प्रावधान करने को कहा व छात्र संघ के चुनावों को बहाल करने की भी मांग की। उन्होंने कहा कि सरकार ने इन मांगों पर ध्यान  नहीं दिया तो एसएफ आई पूरे प्रदेश में धरना व प्रदर्शन शुरू कर देगी, जिसकी जिम्मेदारी सरकार की ही होगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App