ट्रांसपोर्टरों का चक्का जाम छठे दिन में प्रवेश

By: Jul 26th, 2018 12:05 am

शाहतलाई —ट्रांसपोर्टरों की देशव्यापी अनिश्चितकालीन हड़ताल के चलते जिला बिलासपुर में भी हड़ताल का छठा दिन हो गया है। जिला की हजारों गाडि़यों के खड़े रहने से माल ढुलाई का कार्य पूर्णता ठप पड़ा हुआ है। सबसे ज्यादा नुकसान बरमाणा व बागा दोनों सीमेंट फैक्टरी को हड़ताल के चलते माल ढुलाई बंद होने से उठाना पड़ रहा है। 6 दिनों में 1 लाख 20 हजार मीट्रिक टन सीमेंट व क्लिंकर का उत्पादन माल ढुलाई ना होने की वजह से बाहरी राज्यों व प्रदेश में नहीं जा सका है। जिला के सीमेंट स्टॉकिस्ट का भंडार हुआ सीमेंट भी अब धीरे धीरे समाप्त होने लग पड़ा है जिससे जिला के निर्माण कार्यों पर भी असर पड़ सकता है जिससे हजारों मजदूरों और कारीगरों को भी रोजी रोटी के लाले पड़ सकते हैं। दूसरी तरफ ट्रांसपोर्टरों को तो जिला में 8 से 9 करोड़ के बीच माल ढुलाई का कार्य ना हो पाने की वजह से भाड़े का नुकसान उठाना पड़ रहा है। ट्रांसपोर्टरों की हड़ताल के कारण जिला में ट्रांसपोर्ट लाइन से जुड़े हुए पेट्रोल पंप, स्पेयर पार्ट,ढाबा मालिक व अन्य दुकानदारों को भी इस हड़ताल के कारण कारोबार में लाखों रुपए का नुकसान प्रतिदिन के हिसाब से उठाना पड़ रहा है जबकि दोनों फैक्टरियों से ट्रकों के ऊपर निर्भर कई दुकानदारों को तो रोजी रोटी के लाले पढ़ने शुरू हो जाएंगे। टायर पंचर ढाबा मालिक मोटर मेकेनिक मिस्त्री ऐसे बहुत से जिला में सैकड़ों लोग हैं जो इस कारोबार से जुड़े हुए हैं लेकिन जिला की  7000 के करीब ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस की देशव्यापी अनिश्चितकालीन हड़ताल के कारण जिला के भी खड़े ट्रक होने के कारण भारी नुकसान हो रहा है। एशिया की सबसे बड़ी बरमाणा यूनियन बीडीटीएस  सभा के प्रधान रमेश ठाकुर से बातचीत हुई तो उन्होंने बताया ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट के पदाधिकारियों की ओर से कोई भी कॉल नहीं आई है की केंद्र सरकार के साथ इस हड़ताल को लेकर कोई बातचीत हुई है। इन्होंने कहा की प्रदेश के समस्त यूनियन व सोसाइटियों के पदाधिकारियों ने एकजुट होकर इस देशव्यापी अनिश्चितकालीन चक्का जाम हड़ताल में अपना समर्थन जिताया था। और ट्रांसपोर्टरों की जब तक मांगों को सरकार पूर्ण नहीं करते यह फैसला लिया गया था की हड़ताल तब तक जारी रहेगी।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App