डाक्टरों के खाली पदों पर भड़के लोग

By: Jul 26th, 2018 12:05 am

 झंडूता  —विकास खंड झंडूता के अंतर्गत आने वाले सभी सामुदायिक केंद्रों एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में डाक्टरों के रिक्त पदों को भरने के लिए पंचायत समिति झंडूता के सदस्यों ने बुधवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र झंडूता के बाहर सरकार के खिलाफ धरना-प्रदर्शन कर रोष जताया। समिति ने सरकार को चेताया कि एक माह के भीतर डाक्टरों के पदों को नहीं भरा गया तो पंचायत समिति जन आंदोलन करके सरकार के खिलाफ  धरने-प्रदर्शन किए जाएंगे। इस अवसर पर धरने पर बैठे पंचायत समिति सदस्यों ने उपमंडलाधिकारी नागरिक झंडूता नवीन शर्मा के माध्यम से  मुख्यमंत्री व स्वास्थ्य मंत्री को ज्ञापन सौंपा, जिसमें उन्होंने चेताया कि झंडूता पंचायत समिति की 26 जुन 2018 की बैठक में सर्वम्सम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया था कि सरकार को 15 दिनों के भीतर विकास खंड झंडूता के अंतर्गत रिक्त पड़े पदों को भरने का अनुरोध किया गया था, लेकिन आज तक डाक्टरों के रिक्त पद नहीं भरे गए है। पंचायत समिति ने मुख्यमंत्री व स्वास्थ्य मंत्री से ज्ञापन के माध्यम से अनुरोध किया है कि एक माह के भीतर रिक्त पड़े डाक्टरों के पदों को भरा जाए। उन्होंने कहा कि उपमंडल स्तर का एक मात्र सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र झंडूता जो एक अनुबंध चिकित्सक के सहारे चल रहा है। इसके अलावा झंडूता में खंड चिकित्सा अधिकारी का पद भी काभी समय से रिक्त पड़ा हुआ है। उन्होंने समस्त डाक्टरों के पदों के साथ ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र झंडूता में एक औषधी विशेषज्ञ व एक पद व स्त्री रोग विशेषज्ञ का पद भी भरने की मांग उठाई।  इस दौरान झंडूता पंचायत समिति की अध्यक्ष प्रोमिला वसु, सीता राम नेगी, वासुदेव, चैन सिंह, राजेंद्र, हरीश गौतम, चिरंजी लाल, कला चंदेल, सुख देव, कश्मीरी देवी, सुषमा, कृष्ण देवी, जगदीश, प्रमोद चंदेल, गोवर्धन गौतम,  निरंजना, रमेश राजपूत, शमशेर सिंह, श्याम लाल बैंस, तुलसी राम, कुलदीप, देवी राम, संत सिंह, धनी राम, करतार सिंह व कृष्णु राम आदि मौजूद थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App