डाक्टर बनेगी पद्धर के साहल की आयुषी

By: Jul 3rd, 2018 12:05 am

पद्धर —कहते हैं कि व्यक्ति में कुछ करने का जज्बा हो, तो सफलता भी चरण चूमती है। यही कहावत चरितार्थ की है उपमंडल मुख्यालय पद्धर के छोटे से कस्बे साहल में साधारण परिवार में जन्मी आयुषी शर्मा ने। लगभग तीन वर्ष पूर्व अकस्मात पिता के निधन से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। आयुषी के पिता प्रकाश चंद शर्मा का वर्ष 2015 में हृदय गति रुकने से निधन हो गया था। उस समय आयुषी की माता मधु शर्मा पटवारी का प्रशिक्षण पूर्ण कर चुकी थीं। माता ने अपने बच्चों को पिता की कमी का एहसास नहीं होने दिया व परिवार व स्वयं पर आए दुख को सहन करते हुए बेटी को चंडीगढ़ से एक वर्ष की कोचिंग दिलवाकर पुत्री ने नीट की परीक्षा 435 अंक लेकर उतीर्ण की व प्रथम जुलाई को शिमला में हुई काउंसिलिंग में आयुषी शर्मा का चयन हमीरपुर कालेज के लिए हुआ है।  इस चयन से परिवार व सगे-संबंधियों में खुशी की लहर है व परिवार को बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। उपमंडल पद्धर के समस्त राजस्व कर्मचारियों ने होनहार पुत्री व माता मधु शर्मा को बधाई दी है। विदित हो आयुषी की माता तहसील पद्धर में ग्रामीण राजस्व अधिकारी के पद पर नियुक्त हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App