डिटर्जेंट का बिल मांगने पर भागा फेरी वाला

By: Jul 7th, 2018 12:10 am

भरेड़ी बाजार में फिल्मी स्टाइल में पहुंचे शातिर का व्यापार मंडल ने किया भंडाफोड़

भोरंज — व्यापार मंडल भरेड़ी ने शहर में एक फेरीवाले को मशहूरी के नाम पर डिटर्जेंट बेचने पर पकड़ा, जब उससे बिल के बारे में पूछा, तो वह भाग खड़ा हुआ। गौरतलब है कि भरेड़ी कस्बे में एक टैम्पो में कुछ लोग डिटर्जेंट बेच रहे थे और लोगों का जमावड़ा लग गया। जमावड़ा भी क्यों न लगे, जब दो किलोग्राम के साथ दो किलोग्राम मुफ्त मिल रहा हो। डिटर्जेंट बेचने वाला भी माइक लगाकर फिल्मी अंदाज में डायलॉग मारकर ग्राहकों को बुला रहा था और एक व्यक्ति पास ही सड़क पर बैठकर पूरे तामझाम के साथ मैले कपड़े धो रहा था। मतलब साफ था कि कपड़े की सफाई का प्रमाण भी दिया जा रहा था। भोले-भाले लोग भी धड़ाधड़ डिटर्जेंट खरीद रहे थे, तभी भरेड़ी के दुकानदारों और लोगों ने उस डिटर्जेंट बेचने वाले से डिटर्जेंट और बिल के बारे में पूछा, तो डिटर्जेंट बेचने वाले कंपनी की मशहूरी करने का राग अलापने लगे। जब पुलिस और व्यापार मंडल की मंजूरी लेने के बाद बेचने को कहा, तो वे लोग भाग खड़े हुए। स्थानीय दुकानदारों ने पुलिस विभाग व एक्साइज विभाग से ऐसे फेरी वालों पर शिकंजा कसने की मांग की है, ताकि छोटे-छोटे दुकानदार की रोजी पर असर न हो। भरेड़ी के दुकानदारों में व्यापार मंडल प्रधान अरुण कुमार अरोड़ा, सचिव कर्म चंद सहगल, विनोद कुमार, मनोज शर्मा, टेक चंद कौशल, अनिल सहगल, लाला मनोहर लाल, अशोक सैणी, बंटी, यशपाल सिंह, पवन, संजय, शशि शर्मा, अंकुश सैणी, उपप्रधान धमरोल विपिन कुमार, उपप्रधान पपलाह सुरेंद्र जरयाल, दिनेश भाटिया,  दिनेश चौहान, अजय सोनी, इत्यादि ने मांग की है कि ऐसे लोगों पर शिकंजा कसा जाए,  जो बिना बिल सामान बेच रहे हैं। दुकानदारों ने कहा कि भरेड़ी में आगे भी इस तरह का अभियान जारी रहेगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App