डीसी बोले, डर के आगे जीत है

By: Jul 14th, 2018 12:05 am

ऊना —उपायुक्त ऊना राकेश कुमार प्रजापति ने कहा कि जीवन में आगे बढ़ने के लिए सबसे पहले अंदर के डर से बाहर निकलना होगा। उन्होंने कहा कि जब तक हम अपनी कमियों को खुद स्वीकार नहीं करेंगे, तब तक जीवन में बदलाव नहीं आ पाएगा। उन्होंने अपनी कमियों को स्वीकार करते हुए उनमें लगातार सुधार लाने पर बल दिया। उपायुक्त शुक्रवार को हिमाचल अकादमी फॉर डिफेंस सर्विसेज चंद्रलोक कॉलोनी ऊना के बच्चों के साथ सीधा वार्तालाप कर रहे थे। उन्होंने कहा कि व्यक्ति को स्वयं के प्रति ईमानदार रहना चाहिए तथा दुनिया के बारे में न सोचकर स्वयं के बारे में सोचना चाहिए। उन्होंने बच्चों को अपनी योग्यता एवं क्षमता को ध्यान में रखते हुए जीवन में लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढऩे के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि जीवन में कोई भी लक्ष्य प्राप्त करना मुश्किल नहीं है, बशर्ते पूरी लग्रए मेहनत व ईमानदारी के प्रयास किए जाएं। उन्होने कहा कि अकादमी में बच्चे सेना तथा अन्य डिफेंस फोर्सेज में अपना भविष्य बनाने के लिए प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। उन्होंने प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे बच्चों को उनके बेहतर भविष्य की शुभकामनाएं दी। इससे अकादमी के निदेशक कर्नल कुलदीप सिंह ने उपायुक्त का स्वागत करते हुए अकादमी के इतिहास की विस्तृत जानकारी रखी। उन्होंने बताया कि वर्ष 2002 में मेजर जनरल विक्रम सिंह के नेतृत्व में अकादमी की शुरूआत की थी।  अब तक अकादमी के माध्यम से जहां 3500 लड़के व लड़कियां सेना में भर्ती हो चुके हैं। उन्होंने बताया कि वर्तमान में लगभग सात सौ लडके व लड़कियां अकादमी से प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। इस अवसर पर जिला सैनिक कल्याण अधिकारी मेजर रघुवीर सिंह, अकादमी के निदेशक कर्नल डीपी वशिष्ट, ठाकुर टेक चंद, कैप्टन विजय शंकर शर्मा सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App