डेढ़ साल की बच्ची के गले में फंसा नेल कटर

By: Jul 21st, 2018 12:01 am

बंगाणा— बंगाणा उपमंडल के तहत डूमखर में एक डेढ़ वर्षीय बच्ची के गले में नेल कटर अटक गया। बच्ची के माता-पिता उसे सीएचसी बंगाणा ले गए। जहां पर एमओ डा. अतुल राणा व अन्य चिकित्सकों ने आधे घंटे के उपचार के बाद बच्ची के गले में से नेल कटर को निकाला।  जानकारी के मुताबिक गुंजन नाम की बच्ची ने बिस्तर पर पड़ा हुआ नेल कटर देखा और उसे उठाकर मुंह में डाल लिया। गुंजन की माता घर के कार्य में व्यस्त थी और पिता दिहाड़ी पर गया हुआ था। जैसे ही नेल कटर गुंजन के गले में फंसा तो बच्ची जोर-जोर से चिल्लाने लगी। उसकी आवाज सुनकर मां आई तो देखा कि बच्ची के मुंह में नेल कटर फंस गया है। उसने तुरंत अपने पति को फोन पर इसकी सूचना दी और बच्ची को तुरंत सीएचसी बंगाणा ले गए। जहां पर डाक्टरों ने कड़ी मेहनत से बच्ची के मुंह से नेल कटर को निकाला। इसके बाद बच्ची के माता-पिता ने चैन की सांस ली और डाक्टरों का धन्यवाद किया।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App