डोम के निर्माण पर नजर रखेगी कमेटी

By: Jul 7th, 2018 12:04 am

अंतरराष्ट्रीय मिंजर मेला समिति की बैठक में एसडीएम दीप्ति मंढोत्रा का फैसला

चंबा— अंतरराष्ट्रीय मिंजर मेला आयोजन समिति की तहबाजारी उपसमिति की बैठक शुक्रवार को संयोजक एवं एसडीएम चंबा दीप्ति मंढोत्रा की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में उपसमिति के सरकारी और गैर सरकारी सदस्य मौजूद रहे।  बैठक में सर्वसमति से फैसला लिया गया कि डोम तैयार करने वाले ठेकेदार और व्यापारियों पर नजर बनाए रखने के लिए एक टीम गठित की जाए, जोकि नियमित तौर पर औचक्क निरीक्षण करके देखेगी कि व्यापारी द्धारा तय किए गए मानकों और शर्तों के मुताबिक दुकान तैयार की हैं या दिए गए क्षेत्रफल से अधिक पर अपनी व्यापारिक गतिविधियां चला रहा हैं।  सभी व्यापारिक स्ट्रक्चर में लोगों के चलने के लिए निश्चित और पर्याप्त स्थान भी सुनिश्चित किया जाएगा। इसके अलावा बड़े आकार के डस्टबिन रखे जाएंगे ,ताकि स्ट्रक्चर के भीतर साफ  सफाई बनी रहे।  बैठक में इस बात को लेकर भी सहमति बनी कि इस बार मेला स्थल से पानी निकासी के लिए भी व्यवस्था किए जाने पर प्रभावी तरीके से कदम उठाए जाएंगे। उपसमिति के गैर सरकारी सदस्यों द्धारा रखे गए सुझावों पर यह फैसला भी हुआ कि यदि चौगान में मेला आयोजित करने की माननीय उच्च न्यायालय से अनुमति मिलती हैं तो चौगान नंबर- दो में ही खाने पीने के स्टाल रहेंगे। एसडीएम ने बैठक के बाद जानकारी देते हुए बताया कि उपसमिति द्वारा निरीक्षण टीम गठित कर ली गई हैं। सभी तरह के स्ट्रक्चरों  को लेकर लोक निर्माण विभाग के इंजीनियर स्ट्रक्चर स्टेबिलिटी का प्रमाण पत्र जारी करेंगे, उन्होंने कहा कि विशेष तौर से मैकेनिकल इंजीनियर को यह हिदायत दी जाएगी कि वे बड़े झूलों इत्यादि को लेकर दिए जाने वाले प्रमाण पत्र की पुष्टि के लिए बाद में मेले के दौरान भी चौगान नंबर- तीन में जाकर यह सुनिश्चित करें कि उनका मैकेनिम सही चल रहा हैं या नहीं।   बैठक में उपसमिति के गैर सरकारी सदस्य मेजर एससी नैयर, जसबीर नागपाल, विनायक रैणा, विनोद कुमार व योगेंद्र शर्मा समेत अन्य सदस्य भी मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App